Skin Care Tips : दूध में इन 5 चीजों कों मिलकर चेहरे पर लगाए..दिखने लगेगी चमकदार और तरोताजा..

बता दें सर्दियों (winter) में हो जाते हैं चेहरे ड्राई और खराब तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलु उपाय लेकर आये हैं जो आपके स्किन कों बिलकुल तरोताजा बना देगा। जानें कुछ आसन घरेलू उपाय-

Skin Care Tips : दूध में इन 5 चीजों कों मिलकर चेहरे पर लगाए..दिखने लगेगी चमकदार और तरोताजा..
दिखने लगेगी चमकदार और तरोताजा.

जनजागरूकता, लाइफस्टाइल डेस्क। सर्दियों (winter) में हो जाते हैं चेहरे ड्राई और खराब तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलु उपाय लेकर आये हैं जो आपके स्किन कों बिलकुल तरोताजा बना देगा। साथ ही सर्दियों (winter) में भी आपकी स्किन और फेस चमकदार और बेदाग हो जायेगा। जिसके लिए आपको केवल दूध में इन 5 चीजों कों मिलकर अपने फेस या स्किन पर लगाना होगा। क्योकिं दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड आपकी स्किन को नेचुरली निखारने में मदद करता है और दाग-धब्बों को कम करता है। जानें कुछ आसन घरेलू उपाय जो आपके स्किन कों बिलकुल तरोताजा बना देगा।

जानें कुछ आसन घरेलू उपाय- 

1) दूध और शहद

सर्दियों (winter) में अक्सर चेहरे ड्राई और खराब हो जाते हैं। ऐसे में आप दूध और शहद का फेस पैक इस्तेमाल कर सकते हैं। क्योकिं शहद में एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो त्वचा को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाते हैं। यदि आप दूध और शहद कों मिलकर फेस पैक बना चेहरे पर लगाते हैं तो त्वचा साफ हो जायेगा और डेड स्किन सेल्स बाहर निकल जायेगा।

2) दूध और हल्दी

सर्दियों (winter) में अक्सर चेहरे ड्राई और खराब हो जाते हैं। ऐसे में आप दूध और हल्दी का फेस पैक इस्तेमाल कर सकते हैं। क्योकिं हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो त्वचा की सूजन को कम करते हैं और मुंहासों से लड़ते हैं। दूध और हल्दी का पेस्ट त्वचा को निखारता है और दाग-धब्बों को कम करता है।

3) दूध और बेसन

सर्दियों (winter) में अक्सर चेहरे ड्राई और खराब हो जाते हैं। ऐसे में आप दूध और बेसन का फेस पैक इस्तेमाल कर सकते हैं। क्योकिं बेसन में नेचुरल एक्सफोलिएटिंग गुण होते हैं जो स्किन को एक्सफोलिएट करते हैं और डेड स्किन सेल्स को हटाते हैं। इसलिए दूध और बेसन का पेस्ट चेहरे पर लगाने से यह त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाता है।

4) दूध और दही

सर्दियों (winter) में अक्सर चेहरे ड्राई और खराब हो जाते हैं। ऐसे में आप दूध और दही का फेस पैक इस्तेमाल कर सकते हैं। क्योकिं दही में लैक्टिक एसिड होता है जो त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाता है। इसलिए दूध और दही का पेस्ट चेहरे पर लगाने से यह त्वचा को को टोन कर उसे निखारता है।

5) दूध और ओट्स

सर्दियों (winter) में अक्सर चेहरे ड्राई और खराब हो जाते हैं। ऐसे में आप दूध और ओट्स का फेस पैक इस्तेमाल कर सकते हैं। क्योकिं ओट्स में एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो त्वचा को शांत करते हैं और सूजन को कम करते हैं। इसलिए दूध और ओट्स का पेस्ट चेहरे पर लगाने से यह मुलायम बनाता है।

इन बातों का रखें खास ख्याल-

इन पैक्स को लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।

अगर आपको किसी भी सामग्री से एलर्जी है तो इसका इस्तेमाल न करें।

इन पैक्स को हफ्ते में 2-3 बार लगा सकते हैं।

वहीं नियमित रूप से इस्तेमाल कर सकते हैं।  

कुछ ही दिनों में अपने चेहरे पर निखार दिखाई देगा।

janjaagrukta.com