Bihar:नवादा में दबंगों ने फायरिंग से मचाया हड़कंप
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया
जनजागरूकता,बिहार। बिहार(Bihar) के नवादा(Nawada) जिले में महादलित टोला में दबंगों ने बुधवार को फायरिंग करते हुए लगभग 80 घरों में आग लगा दी, जिसके बाद बड़ी संख्या में मौके पर ही पुलिस कैंप(Police camp)कर रही थी। इस घटना के बाद ग्रामीणों का कहना है कि इस फायरिंग में कई मवेशी भी जलकर मर गए और ग्रामीणों के पीड़ित लोगो ने गोलीबारी व मारपीट करने का भी आरोप लगाया है। गांव के लोगों का दावा है कि करीब 80 घर इस आग में जलकर खाक हो गए है, हालांकि पुलिस का कहना है कि 20 घर ही आग में जले हैं और इस घटना में किसी की मौत नहीं हुई है।
बताया जा रहा है कि गांव में जमीन के एक हिस्से पर फिलहाल दलित परिवारों का कब्जा है। इस जमीन पर कब्जे को लेकर दूसरे पक्ष से विवाद भी चल रहा है और इस मामले की सुनवाई वरिष्ठ अधिकारियों के पास चल रही है। पीड़ित परिवारों का आरोप है कि बुधवार की शाम अचानक दबंगों ने हमला कर दिया और मारपीट के साथ उनके घरों में आग लगा दी।
बतादे, पूरी घटना नवादा(Nawada) जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र(police station area) के देदौर कृष्णा नगर(Dedaur Krishna Nagar) की है। नवादा(Nawada) में नदी के किनारे बिहार(Bihar) सरकार की जमीन पर बसे लोगों के घरों को आग के हवाले किया गया है। इस मामले से गांव वाले आक्रोश और व्याप्त हो गए है। मौके पर ही घटना की जानकारी मिलने पर फायर बिग्रेड(Fire Brigade) की टीम भी वहां आ पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।janjaagrukta.com