अव्यवस्थित खड़े ट्रेलर से जा टकराई बाइक, एक की मौके पर मौत

परिजनों ने मौके पर 4 घंटे चक्का जाम कर दिया, डीएसपी चंद्रशेखर परमा, राजस्व विभाग के अधिकारी तहसीलदार ने समझाइश दी, तब माने।

अव्यवस्थित खड़े ट्रेलर से जा टकराई बाइक, एक की मौके पर मौत

जांजगीर-चांपा, जनजागारुकता। बलौदा थाना क्षेत्र के ग्राम बुड़गाहन में सड़क किनारे अव्यवस्थित तरीके से खड़े ट्रेलर से बाइक अनियंत्रित होकर टकरा गई। दुर्घटना में बाइक सवार 34 वर्षीय सत्येंद्र डहरिया की मौके पर मौत हो गई। 

बलौदा थाने से मिली जानकारी अनुसार बाइक सवार हरदीबाजार का रहने वाला है। वह प्रतिदिन की तरह सुबह अपनी ड्यूटी के लिए दीपका खदान जा रहा था। इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गया।

घटना के बाद से मौके पर मृतक के परिजन व ग्रामीण चक्काजाम कर दिए। पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचकर ग्रामीण व परिजनों को समझाइश दी, तब जाकर जाम हटाया गया।

बलौदा थाना प्रभारी गोपाल सतपथी के अनुसार आज सोमवार को हरदीबाजार के रहने वाले 34 वर्षीय सत्येंद्र डेहरिया जो दीपका खदान में टैंकर ड्राइवर है वह सुबह 5 बजे के लगभग अपनी ड्यूटी पर जा रहा था। वह बुड़गाहन के पनोरापारा पहुंचा हुआ था कि सड़क किनारे अव्यवस्थित खड़े ट्रेलर के पीछे अनियंत्रित होकर टकरा गया। 

पुलिस ने बताया घटना में उसके सिर पर गंभीर चोट आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। परिजनों को सूचना मिलने के बाद वे मौके पर पहुंचे और 4 घंटे चक्का जाम कर दिया था। इस दौरान हरदीबाजार मार्ग पर दोनों ओर से बड़ी गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही। घटना के बाद मौके से ट्रेलर चालक फरार हो गया। 

मौके पर डीएसपी चंद्रशेखर परमा और राजस्व विभाग के अधिकारी तहसीलदार पहुंचे और परिजनों को समझाइश दी। जहां तहसीलदार ने मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की है, जिसके बाद चक्का जाम समाप्त किया गया। 

शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी अस्पताल बलौदा भेज दिया गया। ट्रेलर चालक की पुलिस तलाश कर रही है। वाहन को अपने कब्जे में लिया गया है।  janjaagrukta.com