सीएम विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर कहा : आज महतारी के वंदन का ऐतिहासिक दिन

सीएम विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर कहा : आज महतारी के वंदन का ऐतिहासिक दिन

जन जागरूकता रायपुर। सीएम विष्णुदेव साय ने ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा, छत्तीसगढ़ की मेरी माताओं एवं बहनों को मेरा सादर प्रणाम... आज महतारी के वंदन का ऐतिहासिक दिन है। छत्तीसगढ़ की माताओं-बहनों के सम्मान एवं स्वाभिमान का अभिनंदन आज आपकी भाजपा सरकार करने जा रही है। मोदी की गारंटी को पूरा करते हुए "महतारी वंदन योजना" के अंतर्गत छत्तीसगढ़ की 70 लाख से भी अधिक मातृशक्तियों को उनकी सम्मान राशि ₹1000 प्रति माह प्रदान करने जा रहे हैं। अब महतारी पैसे के अभाव की नहीं, महतारी वंदन के प्रभाव की बात कर रही है। आप सभी के सुख, समृद्धि एवं सौभाग्य की कामना करता हूं।

janjaagrukta.com