क्लास में पढ़ाई के दौरान छात्र को कह दिया 'कसाब', छात्र से बहस के बाद एमआईटी ने प्रोफेसर को कर दिया निलंबित
एमआईटी ने ट्वीट कर प्रोफेसर के खिलाफ आगे की कार्रवाई करने की बात कही है। हालांकि शिक्षक ने बाद में छात्र से अपने बात के लिए माफी भी मांगी है।
बेंगलुरु, जनजागरुकता डेस्क। क्लास में पढ़ाई के दौरान एमआईटी के एक प्रोफेसर ने 1 छात्र को किसी बात को लेकर 'आतंकी' कह दिया। इस मामले ने तुल पकड़ लिया है। शिकायत के बाद संस्थान ने प्रोफेसर पर तत्काल एक्शन लिया है। जानकारी के अनुसार, छात्र की मानें तो उसने टीचर के साथ अपने मतभेद को सुलझा लिया है।
कर्नाटक के बेंगलुरु में एक शिक्षक द्वारा मुस्लिम छात्र को 'आतंकी' कहने की घटना मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) में घटी है जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। एमआईटी ने ट्वीट कर प्रोफेसर के खिलाफ आगे की कार्रवाई करने की बात कही है। हालांकि शिक्षक ने बाद में छात्र से अपने बात के लिए माफी भी मांगी है।
बहस की वीडियो सोशल मीडिया पर
मामले पर वायरल इस वीडियो में यह बताया गया है कि एक छात्र टीचर के साथ तीखी बहस कर रहा है। दावा यह किया गया है कि क्लास के दौरान एक टीचर ने एक छात्र को 'कसाब' जो 26/11 के मुंबई हमले में शामिल था, यह कहकर पुकारा था जिसके बाद यह विवाद खड़ा हुआ है।
छात्र ने ..ये कह बहस की
वीडियो में यह देखा गया है कि छात्र शिक्षक से बोलते हुए कह रहा है कि आप इतने लोगों के सामने मुझसे ऐसे कैसे बात कर सकते हैं। छात्र ने यह भी कहा कि मुस्लिम होने के नाते हमें ये सब हर रोज सामना करना पड़ता है और यह अजीब नहीं है।
..क्या आप अपने बेटे को आतंकी कहेंगे
इस दौरान जब प्रोफेसर ने कहा कि छात्र उसके बेटे जैसा है तो इस पर वह बोलता है कि क्या आप अपने बेटे को आतंकी कहेंगे। ऐसे में छात्र को यह भी कहते हुए सुना गया है कि आप प्रोफेशनल हैं, आप ऐसा कैसे कह सकते हैं।
टीचर पर की कार्रवाई
आपको बता दें कि इस घटना के सामने आने के बाद एमआईटी ने टीचर के खिलाफ एक्शन लिया है। एमआईटी ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा है कि उसने टीचर को निलंबित कर आंतरिक जांच के आदेश दे दिए है। बताया जा रहा है कि यह घटना पिछले हफ्ते की है और ऐसे में यह मामला अब सामने आया है। janjaagrukta.com