20 फीट नीचे नाले में गिरी कार, राहगीर युवकों ने पानी में कूदकर डूबते व्यवसाई को बाहर निकाला
ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर से खींचकर कार नाले से बाहर किया गया। यहां पर राहगीर युवकों की बहादुरी देखने को मिली।
बिलासपुर, जनजागरुकता। बिलासपुर से बलौदा रोड पर में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नाले में पुल से 20 फीट नीचे गिर गई। दुर्घटना के बाद कार पानी में समाने लगी। इस दौरान कार में लोग सवार थे। मौके पर मौजूद कुछ युवकों ने पानी में कूदकर कार सवार व्यापारी को बाहर निकाला। बाद में ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर से खींचकर कार नाले से बाहर किया गया। यहां पर राहगीर युवकों की बहादुरी देखने को मिली जिन्होंने नाले में कूदकर कार में सवार लोगों को बाहर निकाला।
घटना रविवार की है। जानकारी अनुसार जांजगीर-चांपा जिले के बलौदा में रहने वाले अमित मिश्रा व्यवसायी हैं। जो किसी काम से बिलासपुर आए हुए थे। यहां से काम के बाद दोपहर 2 बजे कार से बलौदा लौट रहे थे कि हिंडाडीह गांव के पास मोड़ पर अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई। दुर्घटना के बाद कार नाले में डूब रही थी। इस दौरान नाले में लगभग 4 फीट पानी था। कार के अंदर पानी भरने लगा था।
घटना के बाद वहां से गुजर रहे ग्राम लुतरा के रहने वाले रहमान बेग और उनके साथी मोहम्मद शाकिर सीपत लुतरा की तरफ जा रहे थे। बताया गया कि उनकी बाइक सामने कार के पीछे चल रही थी। उन्होंने कार को पुल के नीचे गिरते देखा और वे सक्रियता से बाइक रोकी और युवकों ने नाले में छलांग लगाकर किसी तरह चालक को नाले से बाहर निकाला। बाद में ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर से खींचकर कार नाले से बाहर निकलवाया गया।
janjaagrukta.com