नशे वाला जूस पिलाकर कार की चोरी, 3 आरोपी गिरफ्तार

बताया गया कि, जिले में नशे वाला जूस पिला कर कार चोरी का मामला सामने आया हैं। घटना से इलाके में हडकंप मच गया। यह घटना बजरिया थाना क्षेत्र का हैं।

नशे वाला जूस पिलाकर कार की चोरी, 3 आरोपी गिरफ्तार
इस घटना से इलाके में हडकंप मच गया।

छिंदवाड़ा, जनजागरूकता डेस्क। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के छिंदवाड़ा (Chhindwara) जिले में नशे वाला जूस पिला कर कार चोरी का मामला सामने आया हैं। घटना से इलाके में हडकंप मच गया। पीड़ित युवक ने घटना की शिकायत पुलिस थाना में दर्ज कराया। घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच में लिया। जिसके बाद पुलिस ने 3 आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया हैं। 

जानकारी के मुताबिक, यह घटना बजरिया थाना क्षेत्र का हैं। पीड़ित कन्हैया नागले पिता भुजबल नागले (36) निवासी आजाद वार्ड ने घटना की शिकायत पुलिस थाना में दर्ज कराया।  बताया गया कि,10 सितम्बर को सुबह 9:30 बजे कार मालिक संजय तायवाड़े ने फोन करके बोला कि तुम्हें बुकिंग में छिंदवाड़ा कार लेकर जाना है। जिसके बाद आरोपी जुल्फीकार उर्फ जुल्फी सैफी पहले नशे वाला जूस पिला दिया और कार चोरी कर मौके से फरार हो गया। पीड़ित युवक ने घटना की शिकायत पुलिस थाना में दर्ज कराया। घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच में लिया। जिसके बाद पुलिस ने सोमवार को 3 आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया हैं। साथ ही अर्टिका कार क्र. एमएच 40 एआर 1675 कीमत लगभग 4 लाख जब्त किया हैं। 

आरोपी के नाम- 

  1. जुल्फीकार उर्फ जुल्फी सैफी, पिता हबीब सैफी (35) निवासी जबलपुर 
  2. सिराज अहमद खान, पिता शेख इस्लाम (35) निवासी कटनी, 
  3. धर्मेंद्र गुप्ता उर्फ लल्लू, पिता राधेश्याम गुप्ता (52) निवासी शहडोल 

janjaagrukta.com