Chhattisgarh में अगले 24 hours बाद भारी बारिश के आसार

बताया गया कि, प्रदेश में मानसूनी तंत्र कमजोर होने की वजह से बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है। इस बीच अगले 24 घंटो बाद कई जिलो में भारी बारिश के आसार हैं।

Chhattisgarh में अगले 24 hours बाद भारी बारिश के आसार
"Heavy rain is expected in Chhattisgarh in the next 24 hours."

रायपुर, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur ) में एक बार फिर मानसून कमजोर हो गया हैं। प्रदेश में मानसूनी तंत्र कमजोर होने की वजह से बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है। बता दें अगले 24 घंटो बाद कई जिलो में भारी बारिश के आसार हैं। आज गुरुवार को राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में सुबह से ही हल्की बादल के साथ धूप निकली है। वहीं प्रदेश के कुछ जगहों पर हल्की मध्यम बारिश होने के आसार हैं। 

मौसम विभाग के अनुसार, औसत समुद्र तल पर मानसून की द्रोणिका अब देहरादून, उरई, छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) और उसे लगे उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश के ऊपर अवदाब के केंद्र गोपालपुर से होकर दक्षिण पूर्व की ओर पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक स्थित है। वहीं उत्तर-पश्चिम छत्तीसगढ़, दक्षिण उत्तर प्रदेश और उससे सटे पूर्वोत्तर मध्यप्रदेश में लगभग पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और एक अच्छी तरह से चिन्हित निम्न दबाव क्षेत्र में कमजोर होने की संभावना है। इसके प्रभाव से प्रदेश में अगले 24 घंटे बाद बारिश थमने की संभावना है। 

janjaagrukta.com