25 लाख की ठगी, अध्यक्ष बनाने के नाम पर Actress Disha Patani के पिता से Fraud..

ठगी को लेकर दिशा पाटनी (Disha Patani) के पिता जगदीश पाटनी (Jagdish Patni) ने शुक्रवार शाम को बरेली कोतवाली थाने में FIR दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

25 लाख की ठगी, अध्यक्ष बनाने के नाम पर Actress Disha Patani के पिता से Fraud..
"Cheating of Rs 25 lakh, actress Disha Patani 's father cheated in the name of making her president."

मुंबई, जनजागरूकता डेस्क। बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Bollywood actress Disha Patani) के पिता और रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर जगदीश पाटनी (Jagdish Patni) बड़ी ठगी का शिकार हो गए हैं। दिशा (Disha) के पिता को सरकारी आयोग में उच्च पद दिलाने के नाम पर 25 लाख रुपये की ठगी कर ली गई है। ठगी को लेकर दिशा पाटनी (Disha Patani) के पिता जगदीश पाटनी (Jagdish Patni) ने शुक्रवार शाम को बरेली कोतवाली थाने में FIR दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

इस पूरे मामले पर कोतवाली थाना प्रभारी डी.के शर्मा (D.K Sharma) ने बताया- शिवेंद्र प्रताप सिंह, दिवाकर गर्ग, जूना अखाड़े के आचार्य जयप्रकाश, प्रीति गर्ग (Shivendra Pratap Singh, Diwakar Garg, Acharya Jaiprakash of Juna Akhara, Preeti Garg) और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक धमकी और जबरन वसूली का मामला दर्ज किया गया है। आरोपितों ने कहा कि इन लोगों के राजनीतिक संपर्क का प्रयोग कर किसी सरकारी आयोग का अध्यक्ष या उपाध्यक्ष बनवा देंगे। उनकी बातों में रिटायर्ड सीओ आ गए। बड़े पद के लालच में उन्होंने पांच-पांच लाख रुपये कर 25 लाख रुपये दे दिए।janjaagrukta.com