Fraud: शिक्षाकर्मी में नौकरी लगाने का झांसा देकर 3 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

बताया गया कि,जिले में शिक्षाकर्मी एवं प्रयोगशाला सहायक पद पर नौकरी लगाने का झांसा देकर 3 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया हैं। घटना से इलाके में हडकंप मच गया।

Fraud: शिक्षाकर्मी में नौकरी लगाने का झांसा देकर 3 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार
इस घटना से इलाके में हडकंप मच गया।

जांजगीर-चांपा, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के जांजगीर-चांपा (Janjgir-Champa) जिले में शिक्षाकर्मी एवं प्रयोगशाला सहायक पद पर वर्ष 2019 में नौकरी लगाने का झांसा देकर 3 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया था। घटना से इलाके में हडकंप मच गया। पीड़िता  ने घटना की शिकायत पुलिस थाना में दर्ज कराई। घटना की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच में लिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना बालको (baalako ) थाना क्षेत्र का हैं। पीड़िता सुलोचना बंजारे (Sulochana Banjare) ने घटना की शिकायत पुलिस थाना में दर्ज कराई। बताया जा रहा कि, छत्तीसगढ़ शिक्षाकर्मी एवं प्रयोगशाला सहायक पद पर वर्ष 2019 में वैकेंसी में फॉर्म भरा था। इस बीच रिश्तेदार के माध्यम से आरोपी शिक्षक मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) से जान पहचान हुई, जोकि पुटपुरा के शासकीय मिडिल स्कूल में शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं। आरोपी शिक्षक मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) ने नौकरी के लिए 5 से 6 लाख रुपये लगने की बात कही और अपने घर न्यू चंदनिया पारा जांजगीर-चांपा (Janjgir-Champa) बुलाया था। इस बीच 14 अक्टूबर 2019 को पति उनके चाचा के साथ पहुंचे हुए थे। मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) ने कहा कि, रिजल्ट आने वाला है। जल्दी से पैसे दोगे तो लिस्ट में नाम आने की बात कही। जिसपर विश्वास में 1.50 लाख रुपए नगदी रकम दी। वहीं नेहरू नगर बालकों का रहने वाल कृष्णा कश्यप ने भी 1.50 लाख रुपये दिए थे।जिसके बाद नंबर कम आने पर नाम नहीं आया था। जिसके बाद पीड़िता  ने घटना की शिकायत पुलिस थाना में दर्ज कराई। घटना की शिकायत पर पुलिस ने धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जाँच में लिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। 

janjaagrukta.com