कम दाम पर सोना देने का झांसा, 3 अंतरराज्यीय आरोपी गिरफ्तार, 11.20 लाख के जेवर सहित 90 हजार नगदी जब्त

आरोपियों ने लोगों को झांसा देने महावीर नगर में ज्वेलर्स की दुकान संचालन करने लगे थे, जहां वे लोग दुकान में आने वाले लोगों को झांसा देकर उसे ठगी की शिकार बनाते थे।

कम दाम पर सोना देने का झांसा, 3 अंतरराज्यीय आरोपी गिरफ्तार, 11.20 लाख के जेवर सहित 90 हजार नगदी जब्त

रायपुर, जनजागरुकता। कम दाम पर सोना देने का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 3 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 11 लाख 20 हजार रुपए के जेवरात सहित 90 हजार नगदी बरामद किया है। मामले में आगे की विवेचना की जा रही है।

मामले में पुलिस प्रवक्ता घनश्याम साहू ने जानकारी दी कि प्रकरण में आरोपी अंजली वर्मा उर्फ अंजली सोनी पति अनिल वर्मा (32) निवासी बलिया, उतरप्रदेश, हाल महावीर नगर, थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर, अखिलेश सिंह उर्फ भोला पिता स्व. विजय सिंह (22) निवासी बलिया उप्र, चंदनपुर, संत कालोनी, जिला सूरजपुर एवं जयकुमार नारा पिता स्व. रमेश कुमार नारा (40) निवासी बलिया, उप्र, हाल महावीर नगर, थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर को गिरफ्तार किया गया है।

झांसा देने खोला था सोने की दुकान

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने लोगों को झांसा देने के लिए महावीर नगर में ज्वेलर्स की दुकान खोलकर संचालन करने लगे थे, जहां वे लोग दुकान में आने वाले लोगों को झांसा देकर उसे ठगी की शिकार बनाते थे। 

10 से अधिक लोगों से की थी 1 करोड़ से अधिक की ठगी

पुलिस ने बताया कि इन बदमाशों ने शिकायतकर्ता  शिवकुमार अग्रवाल सहित 9 लोगों को झांसे में लेकर ठगी की थी जिसमें 1 करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी का मामला सामने आया। बदमाश बातों में उलझाने के लिए शुरू में जमीन व अन्य की सौदेबाजी कराया करते थे

janjaagrukta.com