Fraud: Fake Share Trading App से लाखों की ठगी, 4 आरोपी गिरफ्तार

बताया गया कि, जगदलपुर जिले में पुलिस ने फर्जी शेयर ट्रेडिंग एप के माध्यम से लाखों की ठगी करने वाले 4 आरोपियों को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया हैं।

Fraud:  Fake Share Trading App से लाखों की ठगी, 4 आरोपी गिरफ्तार
"Fraud: 4 accused arrested for defrauding lakhs through a fake share trading app."

जगदलपुर, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जगदलपुर (Jagdalpur) में फर्जी शेयर ट्रेडिंग एप के माध्यम से लाखों की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय ठग गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने 4 आरोपियों को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया हैं। साथ ही आरोपियों के कब्जे से नकद राशि भी बरामद की हैं। बता दें अब तक गिरोह के खिलाफ देशभर में 6 करोड़ रुपये की ठगी की एफआईआर (FIR) दर्ज किया गया था। 

जानकारी के मुताबिक, अंतरराज्यीय ठग गिरोह दुबई से संचालित गिरोह इन्वेस्टमेंट स्कैम के तहत सोशल मीडिया में इन्वेस्टमेंट एप का विज्ञापन के माध्यम से लोगो को ज्यादा रिटर्न का झांसा देकर देशभर में 6 करोड़ रुपये की ठगी की घटना को अंजाम दिया हैं। पुलिस को लगातार ठगी की शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जाँच शुरू की। जिसके बाद पुलिस ने 4 आरोपियों को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया हैं। साथ ही आरोपियों के कब्जे से नकद राशि भी बरामद की हैं।

आरोपी के नाम- 

  1. निखिल जसवाल 
  2. सेतराम साहू
  3. उजागर सिंह 
  4. नेतराम साहू 

janjaagrukta.com