36वें राष्ट्रीय खेल में छत्तीसगढ़ का एक और पदक पक्का
महिला सॉफ्ट टेनिस की टीम पहुंची सेमीफाइनल में, मप्र की टीम को 2-1 से हराया।
रायपुर, जनजागरुकता। 36वें राष्ट्रीय खेल में छत्त्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए राज्य के लिए अब तक 2 गोल्ड सहित 7 पदक जीते हैं। आज हुए महिला सॉफ्ट टेनिस के मुकाबले में खिलाड़ियों ने अपने उम्दा खेल का प्रदर्शन करते हुए राज्य के लिए एक और पदक पक्का कर लिया। गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय खेल में आज राज्य की महिला सॉफ्ट टेनिस टीम ने मध्यप्रदेश की दूसरी वरीयता प्राप्त टीम को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। पहले डबल्स मैच में छत्तीसगढ़ की मेघा बंजारे एवम संजना टांक ने मध्यप्रदेश की सुजिता व अंशिका को टाईब्रेक में 4-4(7-3) से पराजित कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी।
दूसरे सिंगल स्पर्धा में छत्तीसगढ़ की त्रिवेणी सौनकर मध्यप्रदेश की अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी आदया तिवारी से 0-5 से हार गई। दोनों पक्षों का स्कोर स्कोर 1-1 हो गया। तीसरे डबल्स मैच में छत्तीसगढ़ की उर्वशी बंजारे और निधि डोंगरे ने मध्यप्रदेश की नंदनी और अनुष्का को 5-2 से हराकर छत्तीसगढ़ टीम को 2-1 की निर्णायक बढ़त दिला दी। इसके साथ ही महिला सॉफ्ट टेनिस टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई। वहीं छत्तीसगढ़ की आजिंक्या सिंह ने वुमेंस 50 मीटर बेक स्ट्रोक तैराकी स्पर्धा में 32.42 सेकंड का समय निकाल कर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। इस स्पर्धा का फाइनल कल होगा। महिला सॉफ्ट टेनिस खिलाड़ियों की इस सफलता पर सॉफ्ट टेनिस संघ के अध्यक्ष अनिल पुसदकर सहित खेल पदाधिकारियों ने बधाई दी है।