Accident: तेज रफ्तार कार और बाइक में भिडंत,1 की मौत, 4 घायल, मचा हडकंप
बताया गया कि, राष्ट्रीय राजमार्ग में मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार कार और बाइक में आमने- सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में एक की मौत हो गई। वहीं 4 लोग घायल हो गए।
कोरबा, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के कोरबा (Korba) जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग में मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार कार और बाइक में आमने- सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में एक की मौत हो गई। वहीं 4 लोग घायल हो गए। घटना से इलाके में हडकंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके से पहुंची और मामला दर्ज कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए भेजा गया। वहीं पुलिस मामले की जाँच में जुट गई। साथ ही सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहाँ उनका इलाज जारी हैं।
जानकारी के अनुसार, यह घटना बालको थाना क्षेत्र का हैं। मृतका की पहचान साधना पंजवानी (Sadhana Panjwani) के रूप में हुई। बताया जा रहा कि, ग्राम छुरी निवासी पंजवानी के बड़े भाई नानक पंजवानी (Nanak Panjwani) अपनी पत्नी साधना पंजवानी (Sadhana Panjwani) और पुत्र हितेश पंजवानी (Hitesh Panjwani) के साथ किसी कार्य से अपनी कार में सोमवार की सुबह बिलासपुर गए थे। जहां मंगलवार की सुबह काम निपटाने के बाद तीनों कार से वापस लौट रहे थे। तभी ग्राम रजकम्मा के पास तेज रफ्तार कार और बाइक क्रमांक सीजी 12 एपी 3261 में आमने- सामने जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि कार तीन बार पलट कर पुन: सीधी होकर खडी हो गई। वहीं बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में पत्नी साधना पंजवानी (Sadhana Panjwani) की मौत हो गई। वहीं 4 लोग घायल हो गए। देखते ही देखते राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। राहगीरों ने आनन-फानन में एबुलेंस एवं डायल 112 को फोन किया। बाइक सवार कुलदीप सिंह (Kuldeep Singh) के सिर पर गंभीर रूप से चोट लगी है। घटना से इलाके में हडकंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके से पहुंची और मामला दर्ज कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए भेजा गया। वहीं पुलिस मामले की जाँच में जुट गई। साथ ही सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहाँ उनका इलाज जारी हैं।