खास मिशन को अंजाम देने वाले लड़ाकू हेलीकॉप्टर आपस में टकराए
अमेरिका में हुई घटना ट्रेनिंग के दौरान घटी है। इसमें कई लोगों की मौत होने की आशंका है।
वाशिंगटन, जनजागरुकता डेस्क। अमेरिका की सेना का लड़ाकू हेलीकॉप्टर आपस में टकरा गए इससे कई लोगों की मौत हो गई। ये हेलीकॉप्टर खास मिशन को अंजाम देने में कारगर माने गए हैं, क्योंकि इनकी स्पीड तेज होती है। वहीं इनमें तकनीक चीजें भी अधिक होती हैं।
बताया गया कि ब्लैक हॉक फ्रंट लाइन यूटिलिटी हेलीकॉप्टर है, जिसे अमेरिका ने वियतनाम युद्ध के बाद तैयार किया था। दुनियाभर में अमेरिका के कई मित्र देशों की स्पेशल फोर्सेस इस तरह के हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये हेलीकॉप्टर केंटकी में उड़ रहे थे, इसी दौरान दोनों आपस में टकरा गए।
ये है खासियत
ये हेलीकॉप्टर खास मिशन को अंजाम देने में कारगर माने गए हैं, क्योंकि इनकी स्पीड तेज होती है और इनमें तकनीक चीजें भी अधिक होती हैं। इसकी खासियत ये है कि ब्लैक हॉक फ्रंट लाइन यूटिलिटी हेलीकॉप्टर है, जिसे अमेरिका ने वियतनाम युद्ध के बाद तैयार किया। दुनियाभर में अमेरिका के कई मित्र देशों की स्पेशल फोर्सेस इस तरह के हेलीकॉप्टर इस्तेमाल करती हैं।
घातक परिणाम होने की उम्मीद
गवर्नर एंडी बेशियर ने ट्विटर पर एक पोस्ट में कहा, 'हमें फोर्ट कैंपबेल से कुछ कठिन खबरें मिली हैं। एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना की खबर है। इसके घातक परिणाम होने की उम्मीद है। केंटुकी के गवर्नर ने गुरुवार को कहा कि बुधवार देर रात राज्य में एक नियमित प्रशिक्षण मिशन के दौरान ये हादसा हुआ। स्थानीय अधिकारी और आपातकालीन सेवाएं रेस्क्यू काम में जुटी हैं।'