आयुक्त Abinash Mishra ने विभिन्न व्यवसायिक परिसरों में पार्किंग की स्थिति का किया निरीक्षण..

रवि नगर में कैलाष टावर परिसर में स्वीकृत पार्किंग की जगह गोडाउन बनाना पाया गया, आयुक्त ने तत्काल संबंधित को नोटिस देकर दुरूपयोग रोकने पार्किंग क्षेत्र सीलबंद करने निर्देष दिये।

आयुक्त Abinash Mishra ने विभिन्न व्यवसायिक परिसरों में पार्किंग की स्थिति का किया निरीक्षण..
Commissioner Abinash Mishra inspected the parking situation in various business premises

रायपुर, जनजागरुकता। आज नगर पालिक निगम रायपुर (Municipal Corporation Raipur) के आयुक्त अबिनाष मिश्रा (Commissioner Abinash Mishra) ने अधिकारियों सहित राजधानी शहर रायपुर में विभिन्न स्थानों पर पार्किंग क्षेत्र की स्थिति की जानकारी लेने विभिन्न स्थानों का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। इस दौरान नगर निगम जोन 4 के तहत रवि नगर क्षेत्र में कैलाष टावर व्यवसायिक परिसर में नरेष मार्केटिंग के भवन स्वामी हेमंत कुमार गोयल एवं श्रीमती सृष्टि गोयल द्वारा स्वीकृत पार्किंग क्षेत्र का नियम विपरीत गोडाउन बनाकर उपयोग किया जाना स्थल पर पाया गया। आयुक्त ने अधिकारियों को तत्काल संबंधित भवन स्वामी को नियमानुसार नोटिस देकर पार्किंग क्षेत्र का स्वीकृति के विपरीत किया जा रहा दुरूपयोग रोकने सीलबंद करने की कार्यवाही करने के निर्देष दिये है। आयुक्त ने नगर निवेषक श्री आभास मिश्रा , जोन कमिष्नरों, कार्यपालन अभियंताओं, जोन के नगर निवेष अभियंताओं को रायपुर नगर निगम क्षेत्र में पार्किंग स्थल का प्रत्यक्ष निरीक्षण कर स्थल पर स्वीकृत पार्किंग क्षेत्र में नियम विपरीत उपयोग की स्थिति मिलने पर तत्काल संबंधित भवन स्वामी को नोटिस देकर सीलबंद की कार्यवाही करना प्राथमिकता से सुनिष्चित करने निर्देषित किया है। 

आयुक्त ने अधिकारियों को शहर में पार्किंग की स्वीकृति के पष्चात उक्त पार्किंग क्षेत्र का दुरूपयोग रोकने सभी जोनो में कडी कार्यवाही करने के निर्देष दिये है। आयुक्त ने निर्देषित किया है कि पार्किंग क्षेत्र का उपयोग केवल पार्किंग के लिये किया जाना व्यवसायिक परिसरों में नियमानुकुल तरीके से कडाई करते हुए सुनिष्चित किया जाये।

janjaagrukta.com