ट्रेन बंदी- विरोध में 13 सितबंर को कांग्रेस का रेल रोको आंदोलन

यात्री ट्रेनें रद्द करने के खिलाफ केंद्र सरकार को घेरने कांग्रेस की रणनीति तैयार। कहा ट्रेनों की लेट-लतीफी से आम जनता परेशान है।

ट्रेन बंदी- विरोध में 13 सितबंर को कांग्रेस का रेल रोको आंदोलन

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बिना वजह ट्रेन बंदी के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार और रेलवे के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान कर दिया है। इसके लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी 13 सितंबर को रेल रोको आंदोलन करेगी।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मोदी सरकार देश की सबसे विश्वसनीय यात्री सेवा रेलवे सुविधा को समाप्त करने का साजिश रच रही है। 

बिना कोई कारण बताए बिना किसी ठोस वजह के यात्री ट्रेनों को अचानक रद्द कर दिया जाता है। रेलवे द्वारा यात्री ट्रेनों को महीना हफ्तों तक बंद करने का फरमान जारी कर दिया जाता है। रेलवे यात्रियों के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं करती है। देश की आजादी के बाद ऐसी स्थिति केवल मोदी सरकार में आई है।

janjaagrukta.com