सीएम हाउस घेराव के दौरान भाजयुमो कार्यकर्ताओं व पुलिस के बीच झूमाझटकी

पीएससी सहित कई मुद्दों को लेकर भाजयुमो ने प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदेशभर से पहुंचे भाजपा के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे।

सीएम हाउस घेराव के दौरान भाजयुमो कार्यकर्ताओं व पुलिस के बीच झूमाझटकी

रायपुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोमवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा ने पीएससी में हुए भष्ट्राचार की सीबीआई जांच की मांग सहित कई मुद्दों को लेकर सीएम हाउस घेराव के दौरान जमकर प्रदर्शन किया। 

इस दौरान प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए सीएम हाउस जाने वाले मार्ग में पुलिस ने जगह-जगह बेरिकेट लगाकर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की। लेकिन तीन बेरिकेट पार करने के दौरान पुलिस और भाजयुमो कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झूमाझटकी हुई। 

बता दें कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सीएम हाउस का घेराव करने का एक दिन पहले ऐलान कर चुके थे। इसमें युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या खासतौर पर इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने रायपुर पहुंचे थे। सप्रे स्कूल के पास आयोजित सभा में भाजपा के बड़े नेता मंच पर दिखे। युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सीएम हाउस की तरफ बढ़ रहे थे तब उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने बेरीकेड्स बना रखे थे लेकिन कार्यकर्ताओं ने कई बेरिकेट्स को तोड़ दिया। इसके बाद कार्यकर्ताओं की पुलिस से झूमाझटकी हुई।

बता दें कि साल 2021 के सीजीपीएससी स्टेट सर्विस एग्जाम के परिणाम के बाद से इस पर उंगलियां उठ रहा था। मामले को भाजपा ने पुरजोर तरीके से मामला उठाया। हालांकि इस विवाद पर पीएससी की ओर से यही कहा गया कि भर्ती नियमों के आधार पर हुई, कैंडिडेट अपने एग्जाम की तैयारी में ध्यान लगाएं।

प्रदर्शन का नेतृत्व भाजपा सांसद व भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजश्वी सूर्या ने किया। इस प्रदर्शन में पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, राम विचार नेताम, भाजपा अध्यक्ष अरुण साव, धरम लाल कौशिक, गौरीशंकर अग्रवाल, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, ओपी चौधरी, राजेश मूणत, रवि भगत, संजय श्रीवास्तव सहित कई नेता व बड़ी संख्या में प्रदेशभर से कार्यकर्ता शामिल हुए।

janjaagrukta.com