क्रूरता की हदें पारः छोटे से वाहन में मिले 38 पशु, दबकर 3 की मौत, 1 आरोपी गिरफ्तार 2 फरार

मुखबीर से पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम भूमियां के पास वाहन आईसर क्रमांक सीजी 04 एनएच 1016 में अवैैध तरीके से 38 नग पशुओं की तस्करी की जा रही है।

क्रूरता की हदें पारः छोटे से वाहन में मिले 38 पशु, दबकर 3 की मौत, 1 आरोपी गिरफ्तार 2 फरार

रायपुर/तिल्दा-नेवरा, जनजागरूकता। तिल्दा-नेवरा के ग्राम भूमियां के पास एक वाहन में पशु क्रूरता की हद देखी गई। वाहन के छोटी सी जगह में 38 पशुओं को ठूंस-ठूंस कर भरा गया था। जांच में तीन पशु मृत मिले। पुलिस कार्रवाई के दौरान तीन में से 1 आरोपी पकड़ा गया। बाकी फरार हो गए। पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम 1960 के तहत् कार्रवाई की जा रही है। 

पुलिस प्रवक्ता से मिली जानकारी अनुसार रात्रि गस्त के दौरान मुखबीर से पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम भूमियां के पास वाहन आईसर क्रमांक सीजी 04 एनएच 1016 में अवैैध तरीके से 38 नग पशुओं की तस्करी की जा रही है। सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर वाहन को रोका तो तीन में से एक आरोपी सूर्या रात्रे (24), थाना पथरिया, जिला मुंगेली पकड़ा गया। इनके दो और साथी भाग गए।

जांच में वाहन से 38 पशु मिले। 3 मृत पाए गए। मृत पशुओें को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। धर पकड़ के दौरान 2 बदमाश भाग निकले। पकड़े तस्कर से पूछताछ की जा रही है। पशुओं को सुरक्षित गौशाला ले जाया जाएगा। बता दें कि तिल्दा क्षेत्र में लगातार चल रही पशु तस्करी पर उच्चाधिकारियों से निर्देश मिले हैं। इस पर हर हाल में अंकुश लगाया जाना है।