रक्षा मंत्री सिंह ने किया Indian Coast Guard Commanders के 41वें सम्मेलन का उद्घाटन..

इस अवसर पर उन्होंने तटरक्षक कमांडरों के साथ राष्ट्रीय और समुद्री सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।

रक्षा मंत्री सिंह ने किया Indian Coast Guard Commanders के 41वें सम्मेलन का उद्घाटन..
Defense Minister Singh inaugurated the 41st conference of Indian Coast Guard Commanders.

नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने मंगलवार को तटरक्षक मुख्यालय में कमांडरों के 41वें सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने तटरक्षक कमांडरों के साथ राष्ट्रीय और समुद्री सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। यह सम्मेलन 26 सितंबर तक चलेगा, जिसमें कमांडर 'मेक इन इंडिया' पहल के तहत स्वदेशीकरण को बढ़ावा देने के लिए आईसीजी परियोजनाओं का मूल्यांकन करेंगे।

रक्षा मंत्री ने एडीजी एस. परमीश और अन्य वरिष्ठ कमांडरों के साथ समुद्री सुरक्षा के अहम मुद्दों पर बातचीत की। यह सम्मेलन तटरक्षक बल के वरिष्ठ कमांडरों को रणनीतिक, परिचालन और प्रशासनिक मामलों पर गहन चर्चा करने का अवसर देगा। सम्मेलन में भू-राजनीतिक परिस्थितियों और समुद्री सुरक्षा से जुड़ी चुनौतियों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जिससे आईसीजी के भविष्य को आकार देने में मदद मिलेगी।

सम्मेलन में आईसीजी कमांडरों को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, नौसेना प्रमुख और इंजीनियर-इन-चीफ से संवाद करने का मौका मिलेगा। इस दौरान समुद्री सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं में सेवाओं के बीच सहयोग पर जोर दिया जाएगा। साथ ही भारतीय तटरक्षक बल के विकास और बुनियादी ढांचे में सुधार पर भी विचार किया जाएगा। इसमें पिछले साल की प्रमुख पहलों का मूल्यांकन किया जाएगा, साथ ही समुद्री हितों की सुरक्षा के लिए अहम मील के पत्थरों पर विचार किया जाएगा।

janjaagrukta.com