शीतला शक्ति पीठ में नवरात्रि की तैयारी में जुटे श्रद्धालु ..

शारदीय नवरात्रि पर्व 3 अक्टूबर से प्रारंभ होने वाला है

शीतला शक्ति पीठ में नवरात्रि की तैयारी में जुटे श्रद्धालु ..
शीतला शक्ति पीठ में नवरात्रि की तैयारी में जुटे श्रद्धालु ..

धमतरी, जनजागरूकता डेस्क। शारदीय नवरात्रि पर्व 3 अक्टूबर से प्रारंभ होने वाला है, शीतला शक्ति पीठ सिहावा व्यापक तैयारी में जुटे हुए है मन्दिर का रंग रोगन, साफ सफाई किया जा रहा है, साथ ही प्रकाश व साउंड व्यवस्था ,पूजा सामग्री, प्रचार प्रसार ,भोजन प्रसादी आदि के लिए समिति के सदस्यों को विभिन्न दायित्व सौंपा गया है। समिति के अध्यक्ष कैलाश पवार(Kailash Pawar) ने बताया कि सुबह 11 :36 बजे से घट स्थापना परम्परागत रूप से की जाएगी,मनोकामना ज्योति प्रज्वलित करने के लिए पुजारी ज्ञान सागर पटेल (Priest Gyan Sagar Patel) ,डॉ.आर. एन. पचौरी (Dr.R. N. Pachauri), निकेश बुक डिपो,किशोर भट्ट,के. के. परिहार,रामा राव बघेल,बलदेव निषाद,सपना बुक डिपो,नारायण प्रसाद पाठक,राजीव कम्प्यूटर, सुरेश विश्वकर्मा,हेमलाल साहू(Nikesh Book Depot, Kishore Bhatt, K. Of. Parihar, Rama Rao Baghel, Baldev Nishad, Sapna Book Depot, Narayan Prasad Pathak, Rajiv Computer, Suresh Vishwakarma, Hemlal Sahu) के पास रसीद कटा कर पंजीयन कराया जा रहा है।

बतादे, समिति द्वारा अंतिम तीन दिवस विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे नवरात्रि के तीसरे दिवस से अष्टमी तक रोजाना भण्डारा प्रसादी श्रद्धालुओं को भोजन दाताओं द्वारा प्राप्त होगा,जिसमे तृतीय दिवस प्रथम सोना मगर, छिपली पारा, देऊर पारा के ग्रामीणों द्वारा भोजन प्रसादी का वितरण होगा,तृतीय दिवस को प्रेम नगर द्वारा,चतुर्थ दिवस अमित रणसिंह(Amit Ransingh) धमतरी व साथियो के द्वारा भोजन प्रसादी वितरण किया जाएगा। वही छठवे दिन ग्राम भीतररास,गढ़ियापारा, भेजरीरावन,मांझी पारा के ग्रामीणों द्वारा,सप्तमी को अमित,अतुल,कल्पनाथ पांडे (Amit,Atul,Kalpnath Pandey) सिहावा द्वारा व अष्टमी को गोल्डी चोपड़ा (Goldie chopra) बेलर द्वारा भोजन प्रसादी का वितरण श्रद्धालुओं को किया जाएगा। janjaagrukta.com