.. इस मार्ग की दर्जनभर एक्सप्रेस गाड़ियां फिर रद्द, कई ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी
रायपुर मंडल के लखोली-रायपुर आरवी ब्लॉक हट रेल खंड के बीच, दोहरीकरण का काम चल रहा है।
रायपुर, जनजागरूकता। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर मंडल के लखोली-रायपुर आरवी ब्लॉक हट रेल खंड के बीच, दोहरीकरण का काम चल रहा है। इसी के तहत अनेक काम किए जा रहे हैं। इसके चलते रेलवे ने फिर दर्जनभर ट्रेनों को रद्द कर दिया है, वहीं कुछ गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है।
रेलवे से मिली जानकारी अनुसार मंदिरहसौद रेलवे स्टेशन का यार्ड आधुनिकीकरण किया जा रहा है। लखोली व मंदिरहसौद के बीच नया रायपुर स्टेशन की कमिशनिंग सहित कई इटंरलाकिंग कार्य किए जाएंगे। लिहाजा एक दर्जन एक्सप्रेस गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है। इसी तरह लगभग एक दर्जन गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है।
रेलवे के अनुसार 7 सितंबर 2022 को गांधीधाम पूरी एक्सप्रेस, 11 को विशाखापट्टनम कोरबा एक्सप्रेस, 16 सितंबर को जूनागढ़ रोड स्पेशल के साथ एक दर्जन गाड़ियां रद्द की गई हैं। वहीं परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियों में तिरूपति बिलासपुर एक्सप्रेस, टिटलागढ़, संबलपुर, झारसुगड़ा होकर चलेगी। अहमदाबाद एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तित किया है। इसी क्रम में कई और एक्सप्रेस गाड़ियां हैं जो मेटनेंस व अन्य कार्य के कारण परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगीं।