Emergency: चौथे दिन लड़खड़ाई कंगना रनौत की इमरजेंसी..

इस मूवी में कंगना रनौत दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आ रही हैं। जहां कुछ लोग कंगना की एक्टिंग की खूब तारीफ कर रहे हैं तो कई उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।

Emergency: चौथे दिन लड़खड़ाई कंगना रनौत की इमरजेंसी..
Emergency: चौथे दिन लड़खड़ाई कंगना रनौत की इमरजेंसी..

मनोरंजन, जनजागरुकता डेस्क। कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' सिनेमाघरों में 17 जनवरी को रिलीज हुई थी। इस फिल्म का ‘आजाद’ से क्लैश हुआ था। एक ओर इमरजेंसी से कंगना रनौत बतौर निर्देशक डेब्यू कर रही थीं, दूसरी ओर आजाद से राशा थडानी और अमन देवगन ने अपना फिल्मी करियर शुरू किया है। दोनों ही फिल्मों को लेकर खूब बज बना हुआ था। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर बाजी इमरजेंसी ने मार ली। कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' को पिछले साल ही रिलीज होना था लेकिन तमाम विवादों से घिरे होने के चलते ये सिनेमाघरों में दस्तक नहीं दे पाई थी, लेकिन 17 जनवरी को ये पॉलिटिकल ड्रामा बड़े पर्दे पर रिलीज हुई।

इस मूवी में कंगना रनौत दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आ रही हैं। जहां कुछ लोग कंगना की एक्टिंग की खूब तारीफ कर रहे हैं तो कई उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। इन सबके बीच 'इमरजेंसी' ने तीन दिन में 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। इसी के साथ ये फिल्म कंगना की पिछली कई फ्लॉप फिल्मों (तेजस, धाकड़ और थलाइवी) के लाइफ टाइम कलेक्शन से ज्यादा कमाने में सफल रही है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा बेक टू बैक फ्लॉप फिल्में देने वालीं कंगना के लिए यह किसी रिकॉर्ड से कम नहीं है। 

इन सबके बीच 'इमरजेंसी' की कमाई की बात करें तो कंगना रनौत स्टारर पॉलिटिकल ड्रामा ने ओपनिंग डे पर 2.5 करोड़ का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन 'इमरजेंसी' ने 3.6 करोड़  की कमाई की.तीसरे दिन का कलेक्शन 4.25 करोड़ रहा। वहीं अब फिल्म की रिलीज के चौथे दिन यानी पहले मंडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं। सोमवार की परीक्षा में यह फिल्म लड़खड़ा गई है। सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, इमरजेंसी ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर चौथे दिन 1.4 करोड़ रुपये कमाए हैं। इसके मतलब फिल्म की कमाई में करीब 75 प्रतिशत की गिरावट आई है। हालांकि, यह ऑफिशियल आंकड़े नहीं हैं।janjaagrukta.com