रोजगार/मार्गदर्शन- ITBP में भर्ती, बड़ी संख्या में कांस्टेबल की मांग, रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू

23 नवंबर 2022 से इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस फोर्स ने कांस्टेबल के 287 पद पर आवेदन मंगाए हैं। भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं।

रोजगार/मार्गदर्शन- ITBP में भर्ती, बड़ी संख्या में कांस्टेबल की मांग, रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू

जनजागरुकता, रोजगार/मार्गदर्शन। देश सेवा के साथ युवाओं के लिए रोजगार का अच्छा माध्यम सामने आया है। इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस फोर्स (ITBP) ने कांस्टेबल के पद पर बड़ी संख्या में भर्तियों की प्रक्रिया शुरू की है। इसमें अच्छी सैलरी मिलेगी।

 

आईटीबीपी में खाली पदों की भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज 23 नवंबर 2022 से शुरू कर दी गई है। जो युवा इसमें अपना कैरियर बनाना चाहते हैं वे इन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। मांग के अनुसार जरूरी योग्यता रखने वाले युवा इसकी प्रक्रिया जल्द पूरी कर सकते हैं। 

केवल ऑनलाइन आवेदन

इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन केवल ऑनलाइन किए जा सकते हैं, इसके लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा- recuitment.itbpolice.nic.in

ये है अंतिम तारीख

आईटीबीपी कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) पद के लिए आज से आवेदन शुरू हो गए हैं और अप्लाई करने की अंतिम तारीख 22 दिसंबर 2022 है। इन भर्तियों के लिए महिला और पुरुष दोनों तरह के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इनका डिटेल नीचे दिया गया है।

वैकेंसी विवरण

कुल पद - 287

कांस्टेबल टेलर - 18 पद

कांस्टेबल गार्डनर - 16 पद

कांस्टेबल कॉबलर - 31 पद

कांस्टेबल सफाई कर्मचारी - 78 पद

कांस्टेबल वॉशरमैन - 89 पद

कांस्टेबल बार्बर - 55 पद

ये है शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा

कांस्टेबल टेलर, गार्डनर और कॉबलर पद के लिए वे कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास की हो। साथ ही जिनके पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा भी हो। कांस्टेबल सफाई कर्मचारी, वॉशरमैन और बार्बर पद के लिए केवल दसवीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

कुछ पदों की आयु सीमा तय

कांस्टेबल, टेलर, गार्डनर और कॉबलर पद के लिए आयु सीमा 18 से 23 साल तय की गई है। वहीं कांस्टेबल, सफाई कर्मचारी और बार्बर पद के लिए आयु सीमा 18 से 25 साल रखी गई है।

ये है आवेदन शुल्क

आईटीबीपी की इन रिक्तियों के लिए आवेदन करने के लिए यूआर, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 100 रुपये शुल्क देना होगा। जबकि एससी, एससटी, फीमेल और एक्स सर्विसमैन को आवेदन शुल्क नहीं देना है।

ये मिलेगी सैलरी

इन पद पर सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को लेवल थ्री के अनुसार सैलरी मिलेगी। ये महीने 7वीं सीपीसी के मुताबिक महीने के 21,700 रुपए से लेकर 69,100 रुपए तक हो सकती है। किसी भी विषय में डिटेल्ड जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

janjaagrukta.com