रोजगार/मार्गदर्शन : 18 से 35 साल के युवा उठाएं 790 पदों का लाभ

ब्लॉक मुख्यालय में 3 अक्टूबर को और जिला मुख्यालय में 4 अक्टूबर 2023 को प्लेसमेंट कैंप लगाया जा रहा है।

रोजगार/मार्गदर्शन : 18 से 35 साल के युवा उठाएं 790 पदों का लाभ

जनजागरुकता, रोजगार/मार्गदर्शन डेस्क। छत्तीसगढ़ में रोजगार (Job Vacancy) का अच्छा अवसर आया है। योग्य युवा पदों के अनुसार आवेदन कर सकते हैं। सभी योग्यता प्रमाण पत्र के साथ जिला मुख्यालय में लगने वाले प्लेसमेंट कैंप में भाग लेकर युवा लाभ उठा सकते हैं।

बालोद जिले में कई पदों पर वैकेंसी भर्ती निकाली गई है। जिले के विकासखण्ड मुख्यालय गुण्डरदेही के बैडमिंटन हाॅल में 3 अक्टूबर और जिला मुख्यालय बालोद के महादेव भवन गंजपारा में 4 अक्टूबर 2023 को प्लेसमेंट का आयोजन किया जाएगा। 

इस प्लेसमेंट में कुल 08 नियजकों द्वारा 790 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। भर्ती के लिए पूरी जानकारी ये है..

प्लेसमेंट कैंप..

सुबह 10 बजे से दोपहर 03 बजे तक

उम्र सीमा- 18 से 35 वर्ष

पदों की संख्या और नाम –

फ्लिफकार्ड प्रायवेट लिमिटेड- 400 पद,

एसआर हाॅस्पीटल एंड रिसर्च ग्राम चिखली- 130 पद

दक्ष कंसलटेंसी रायपुर- 50 पद

नवा किसान बाॅयो प्लान्टेक रायपुर- 20 पद

नुट्रीन्टी क्राॅप केयर रायपुर- 20 पद

सुरक्षा कंपनी रायपुर- 100 पद

वेक्टर फाइनेंश प्रायवेट लिमिटेड- 50 पद

वेक्टर फाइनेंश- 20 पद

जरूरी दस्तावेज-

12वीं उत्तीर्ण के प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, पेनकार्ड, पासपोर्ट साईज फोटो एवं रोजगार पंजीयन कार्ड।

नोट– इस प्लेसमेंट कैंप में बेरोजगारी भत्ता योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को पहले प्राथमिकता दी जाएगी। बेरोजगारी भत्ता प्राप्त आवेदक अपना बेरोजगारी भत्ता प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित होंगे।

janjaagrukta.com