Army Day पर जवानों के साथ वक्त बिताने पहुंचे सनी देओल, 'भारत माता की जय' के नारे लगाते हुए दिखे..
भारत में हर साल 15 जनवरी को सेना दिवस मनाया जाता है |
राष्ट्रीय, जनजागरुकता डेस्क। 15 जनवरी को भारतीय सेना दिवस के मौके पर बॉलीवुड स्टार सनी देओल ने जवानों के साथ समय बिताया और उनके साहस, बलिदान और अडिग समर्पण को सलाम किया। सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें और वीडियो साझा की, जिसमें वह जवानों के साथ 'भारत माता की जय' के नारे लगाते हुए नजर आए।
उन्होंने पोस्ट साझा करे हुए लिखा, 'तब, अब और हमेशा हमारे नायकों के साहस, बलिदान और अटूट समर्पण को सलाम। भारतीय सेना दिवस की शुभकामनाएं। हिंदुस्तान जिंदाबाद, आर्मी डे।'
भारत में हर साल 15 जनवरी को सेना दिवस मनाया जाता है, यह दिन भारतीय सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल कोडंडेरा एम. करीप्पा के ब्रिटिश जनरल फ्रांसिस रॉय बुचर से भारतीय सेना की कमान संभालने की याद में मनाया जाता है। यह घटना 15 जनवरी 1949 को हुई थी। इस दिन देशभर में परेड और अन्य सैन्य शो आयोजित किए जाते हैं।
बतादें, सनी देओल जल्द ही फिल्म 'बॉर्डर 2' में नजर आएंगे, जिसमें दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और आहान शेट्टी भी प्रमुख भूमिका में हैं। यह फिल्म 1997 में आई फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल है, जो 1971 के लोंगेवाला युद्ध की घटनाओं पर आधारित थी। 'बॉर्डर 2' का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं और यह फिल्म 1999 के कारगिल युद्ध पर आधारित होगी।janjaagrukta.com