PCC बैज के खिलाफ FIR की खबर फेक..
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने गुरुवार को राजीव भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आज सभी समाचार चैनलों में एक खबर दिखाई गई, जिसमें बताया गया कि अहमदाबाद साइबर सेल ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के खिलाफ फर्जी वीडियो एक्स पर साझा करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है।
रायपुर, जनजागरुकता। प्रदेश कांग्रेस (Congress) संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला (Sushil Anand Shukla) ने गुरुवार को राजीव भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आज सभी समाचार चैनलों में एक खबर दिखाई गई, जिसमें बताया गया कि अहमदाबाद साइबर सेल ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के खिलाफ फर्जी वीडियो एक्स पर साझा करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। यह खबर पूरी तरह से गलत और भ्रामक है। दीपक बैज के खिलाफ किसी भी जगह कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है, और न ही पीसीसी अध्यक्ष ने गुजरात की स्वास्थ्य व्यवस्था पर कभी एक्स पर कोई पोस्ट किया था। रायपुर दक्षिण के चुनाव में पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज की बढ़ती सक्रियता से घबराई भाजपा के आईटी सेल ने यह झूठी खबर फैलाकर कांग्रेस अध्यक्ष की छवि को खराब करने की कोशिश की थी। पत्रकार वार्ता में वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर, सुरेंद्र वर्मा, प्रवक्ता वंदना राजपूत और अजय गंगवानी भी उपस्थित थे।
दीपक बैज ने 31 अक्टूबर को बिलासपुर के जिला अस्पताल का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट किया था, जिसमें एक घायल व्यक्ति अस्पताल के फर्श पर तड़पते हुए नजर आ रहा था, जबकि डॉक्टर आपस में बातचीत कर रहे थे और उसका इलाज नहीं कर रहे थे। यह वीडियो छत्तीसगढ़ की खराब स्वास्थ्य व्यवस्था को उजागर करता था। यह घायल व्यक्ति बिलासपुर के दयालबंद निवासी जगमीत सिंह थे, और वीडियो कांग्रेस के बिलासपुर के पूर्व पार्षद पंचराम सूर्यवंशी ने बनाया था। इस मामले को उठाने के बाद बिलासपुर हाईकोर्ट ने भी संज्ञान लिया था और सरकार को नोटिस जारी किया था। दीपक बैज द्वारा पोस्ट की गई इस वीडियो को गुजरात की पायल गुप्ता नामक महिला ने अपने एक्स पर साझा किया था, और उसने इसे गुजरात की स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली का उदाहरण बताया था। इस पर अहमदाबाद साइबर सेल ने पायल गुप्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, लेकिन इससे छत्तीसगढ़ के पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज का कोई संबंध नहीं है।