चरित्र शंका से तंग आकर पत्नी ने की पति की हत्या, बेटे ने मां को खुद सौंपा पुलिस के हवाले

पति की लगातार चरित्र शंका और विवादों से परेशान होकर पत्नी ने यह कदम उठाया। घटना से गांव में सनसनी फैल गई है, और पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।

चरित्र शंका से तंग आकर पत्नी ने की पति की हत्या, बेटे ने मां को खुद सौंपा पुलिस के हवाले
चरित्र शंका से तंग आकर पत्नी ने की पति की हत्या, बेटे ने मां को खुद सौंपा पुलिस के हवाले

मरवाही, जनजागरुकता। चरित्र शंका और लगातार विवाद से परेशान पत्नी ने अपने ही पति की हत्या कर दी। इस दर्दनाक घटना के बाद जब बेटे को सच्चाई पता चली, तो वह खुद अपनी मां को लेकर थाने पहुंचा और पुलिस को सौंप दिया। यह घटना छत्तीसगढ़ के गौरेला पेन्ड्रा मरवाही विकासखंड के बघररा गांव के मटियाटोला की है।

घटना का कारण पति की चरित्र शंका बताया जा रहा है। पति घोरे लाल पूरी आए दिन पत्नी वेदकुवर पर शक करता था, जिससे दोनों के बीच विवाद होता रहता था। घटना वाले दिन दोनों पास के घर में आयोजित छठी कार्यक्रम में शामिल हुए थे। वापस घर लौटने के बाद पति ने फिर से पत्नी पर चरित्र को लेकर आरोप लगाए और विवाद बढ़ गया।

गुस्से में आकर पत्नी वेदकुवर ने घर में सो रहे पति पर टांगिया से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद पत्नी ने खुद बेटे राजकुमार को सारी घटना बताई। बेटे ने घर में जाकर पिता की लाश देखी और घटना की जानकारी परिजनों को दी। इसके बाद वह अपनी मां को लेकर सीधे मरवाही थाने पहुंचा।

थाने में आरोपी पत्नी ने अपना अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, पति की लगातार चरित्र शंका और विवादों से परेशान होकर पत्नी ने यह कदम उठाया। घटना से गांव में सनसनी फैल गई है, और पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।janjaagrukta.com