रायपुर रेलवे स्टेशन पार्सल ऑफिस में लगी आग, जब तक दमकल पहुंचती तब तक लाखों का सामान जल चुका था
आग लगने का प्राथमिक कारण शार्ट सर्किट को ही बताया जा रहा है। मामले में विवेचना जारी है।
रायपुर, जनजागरुकता। रायपुर रेलवे स्टेशन के पार्सल ऑफिस में रविवार की सुबह आग लग गई। इसके कारण गोदाम में रखा लाखों का सामान जल गया। घटना के बाद रेलवे और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की। फिलहाल आग लगने का प्राथमिक कारण शार्ट सर्किट को ही बताया जा रहा है। मामले में विवेचना जारी है।
बता दें कि रायपुर रेलवे स्टेशन के पार्सल ऑफिस में सुबह 5 बजे के आसपास आग लगी। इससे ऑफिस में मौजूद कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। तत्काल स्थानीय संसाधनों से आग बुझाने का प्रयास किया गया। इस दौरान दमकल विभाग के साथ पुलिस को सूचना दी गई। जब तक राहत और बचाव के लिए टीमें पहुंच पाती तब तक पार्सल ऑफिस में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर नष्ट हो चुका था।
रेलवे सूत्रों के मुताबिक फिलहाल आग लगने से हुए नुकसान को कम करने के लिए जो सामान बच गए हैं उन्हें सुरक्षित रखने का प्रयास किया जा रहा है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। इसमें प्राथमिक तौर पर शार्ट सर्किट से आग लगने की बात कही जा रही है, वहीं एक अपुष्ट सूत्रों ने बताया है कि पार्सल ऑफिस में संतोष त्रिदेव कोरियर सर्विस को लीज पर ठेका दिया गया था।
इस ठेके को बाद में रविंदर सिंह पेटी कांट्रेक्टर को दे दिया गया उसके बाद से लगातार पेटी कांट्रेक्टर काम कर रहा था। जिस वक्त आग लगी उस वक्त पार्सल ऑफिस में कपड़े के बंडल लैपटॉप मोबाइल सहित काफी सामान रखे हुए थे।
विवेचना के बाद कारण सामने आएगा
पार्सल ऑफिस में आग लगने की घटना पर रेलवे पीआरओ का कहना है कि घटना सुबह की है। आग लगने का कारण विवेचना के बाद ही सामने आएगा। फिलहाल किस कारण से आग लगी कह पाना मुश्किल है। आग बुझा ली गई है।