विमान में आग.. 35 हजार फीट की ऊंचाई और जीवन बचाने की कवायद..

उड़ान भरते ही एक पक्षी विमान से टकरा गई और प्लेन से धुंआ उठने लगा, थोड़ी देर बाद आग की लपटें दिखाई देने लगी।

विमान में आग.. 35 हजार फीट की ऊंचाई और जीवन बचाने की कवायद..

ओहायो, जनजागरुकता, डेस्क। हवाईअड्डे से उड़ान भरी और यात्रियों की जान पर आ गई। दुर्घटना ऐसी कि 33 से 35 हजार फीट की ऊंचाई और जीवन बचाने की कवायद शुरू..

..जी हां हम बात कर रहे हैं एक विमान की.. जिसके उड़ान भरते ही एक पक्षी विमान से टकरा गई और प्लेन से धुंआ उठने लगा, थोड़ी देर बाद आग की लपटें दिखाई देने लगी।

विमान की खिड़की से यह नजारा देख यात्रियों की धड़कने बढ़ गई.. प्लेन के जिस हिस्से पर आग लगी थी वह अंदर से साफ नजर आ रहा था, एक यात्री ने इसे शूट किया और माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर साझा कर दिया.. और लिखा मैंने अभी-अभी एए1958 को उड़ान भरने के तुरंत बाद इंजन के प्रॉबलम को देखा.. आग की लपटों के साथ इंजन से तेजा आवाजें आ रही है.. 

विमान सुरक्षित लौट आया

घटना पर मिली जानकारी में अधिकारियों के अनुसार रविवार को विमान फीनिक्स की ओर जा रही थी। ओहायो हवाईअड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद घटना घटी और विमान सुरक्षित लौट आया। जहां अग्निशामकों ने जल्दी से आग पर काबू पा लिया।

उड़ान भरने के बाद आग लगी

बता दें कि अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान 1958 कोलंबस में जॉन ग्लेन कोलंबस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लगभग 7.45 बजे उड़ान भरी थी जो फीनिक्स की ओर जा रही थी। उसके थोड़ी देर बाद आग लगने की जानकारी हुई। पायलट ने तत्काल निर्णय लिया और बोइंग 737 हवाई अड्डे पर लौट आया।

मेंटनेंस के लिए अभी विमान सेवा बंद

घटना पर आपातकालीन अधिकारी, कर्मचारियों ने सुबह सीएमएच में जवाब दिया, कहा एक इंजन में आग लगने की सूचना थी। विमान सुरक्षित उतार लिया गया। विमान को रख-रखाव के लिए अभी उपयोग नहीं किया जा रहा है। सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। 

janjaagrukta.com