डिस्ट्रीक्ट प्लेसमेंट सेल का गठन, 17 से 23 अगस्त तक प्लेसमेंट कैंप
कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे की अध्यक्षता में डिस्ट्रीक्ट प्लेसमेंट सेल स्व-रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।
रायपुर, जनजागरुकता। जिले के युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे की अध्यक्षता में डिस्ट्रीक्ट प्लेसमेंट सेल का गठन किया है। इस सेल के माध्यम से अगस्त महीने में प्लेसमेंट कैंप और लोन मेले का आयोजन किया जाएगा। इन अवसरों में सम्मिलित होने के लिए रायपुर रोजगार संगी पोर्टल https://raipurrozgarsangi.com एवं मोबाईल ऐप के माध्यम से पंजीयन किया जा सकता है।
स्व-रोजगार अवसरों के लिए लोन मेला 17 से
यह क्रमशः इस प्रकार है, आइटीआई सड्डू में 17 अगस्त को होटल एवं रेस्टोरेन्ट सेक्टर, शासकीय पॉलिटेक्निक बैरन बाजार में 18 अगस्त को हॉस्पिटल एवं मेडिकल लेबोरेटरी के लिए, आडवानी आर्लिकॉन स्कूल बीरगांव में 19 अगस्त को उद्योगो में तकनीकी पर, लाईवलीहुड कॉलेज जोरा में 22 अगस्त को वित्तीय, सुरक्षा संस्थाएं एवं गैर तकनीकी क्षेत्र और लाईवलीहुड कॉलेज जोरा में 23 अगस्त को स्वरोजगार अवसरों के लिए लोन मेला का आयोजन किया जाएगा।