बाल संप्रेक्षण गृह से चार अपाचारी बालक फरार..

फरार हुए चारों अपचारी बालक अलग-अलग मामलों में बाल संप्रेक्षण गृह लाए गए थे, जिनमें से दो चोरी, एक बलात्कार और एक गांजा तस्करी के आरोप में थे।

बाल संप्रेक्षण गृह से चार अपाचारी बालक फरार..
"Four delinquent children absconding from the child observation home."

महासमुंद, जनजागरुकता। महासमुंद (Mahasamund) के बाल संप्रेक्षण गृह बरोंडाबाजार (Child Observation Home Barondabazar) से चार अपचारी बालक फरार हो गए। इन बालकों ने ड्यूटी पर तैनात नगर सैनिक और अटेंडेंट पर पत्थर से हमला कर उन्हें घायल कर दिया और गेट की चाबी लेकर भाग निकले। घायलों को रायपुर रेफर किया गया है।

फरार हुए चारों अपचारी बालक अलग-अलग मामलों में बाल संप्रेक्षण गृह लाए गए थे, जिनमें से दो चोरी, एक बलात्कार और एक गांजा तस्करी के आरोप में थे। इनमें से दो गरियाबंद, एक बलौदाबाजार और एक सरायपाली का निवासी है। बाल संप्रेक्षण अधिकारी ने कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी है, और पुलिस फरार बालकों की तलाश में जुटी हुई है। यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी कई बार अपचारी बालक फरार हो चुके हैं। प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है।

janjaagrukta.com