गणेश उत्सवः रविवार की रात 9 बजे से ..इस मार्ग से निकाली जाएगी विर्सजन झांकियां, परेशानियों से बचने ..देखें रूट चार्ट

राजधानी में निकलने वाली गणेश उत्सव की झांकी पूरे प्रदेश में प्रसिद्ध है। झांकी देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग रायपुर पहुंचते हैं।

गणेश उत्सवः रविवार की रात 9 बजे से ..इस मार्ग से निकाली जाएगी विर्सजन झांकियां, परेशानियों से बचने ..देखें रूट चार्ट

रायपुर, जनजागरूकता। राजधानी में निकलने वाली गणेश उत्सव की झांकी पूरे प्रदेश में प्रसिद्ध है। यहां छत्तीसगढ़ के बड़े शहरों से विसर्जन झांकियां शामिल होती हैं। झांकी को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग रायपुर पहुंचते हैं। इस बार यह झाकियां 11 सितंबर रविवार को रात्रि 9 बजे से शारदा चौक से निकाली जाएगी। इसके लिए पुलिस ने रूट चार्ट जारी किया है।

रूट चार्ट के अनुसार ’शारदा चौक में रात्रि 8 बजे सभी झाकियां इकट्ठी होकर निर्धारित मार्ग से गुजरेगी। बता दें कि परंपरा अनुसार नगर निगम रायपुर इन झांकियों को नंबर देता है, जो झांकी श्रेष्ठ, मापदंड में खरी उतरी है उसे पुरस्कार दिया जाता है। 

रूट चार्ट अनुसार झांकी शारदा चौक से रवाना होकर जयस्तंभ चौक होते हुए मालवीय रोड, सिटी कोतवाली चौक से सदर बाजार मार्ग, कंकाली पारा चौक से पुरानी बस्ती थाना के सामने से होते हुए लाखेनगर चौक, सुंदर नगर रायपुरा अंडरब्रिज से महादेव घाट जाएगी। झांकी निकलने के एक घंटे पहले विसर्जन रूट को आम लोगों के लिए बंद किया जाएगा।

बता दें कि गणेश उत्सव में शहर में लगे आकर्षक मूर्तियों के साथ झांकियों को देखने लोग परिवार के साथ निकले हुए हैं इसलिए झांकी निकलने से पहले ही शनिवार की दोपहर से कई मार्गो पर जाम लगने की शुरूआत हो चुकी है। इसकी एक और प्रमुख वजह रायपुर धरना स्थल पर पंच-सरपंच का प्रदर्शन भी है। इस मार्ग पर धरनास्थल को जोड़ने वाली सभी सड़कें टिनशेड लगाकर बंद कर दिया गया है। बूढ़ापारा चौक, पुरानी बस्ती मार्ग को बंद कर देने से लोगों की परेशानियां बढ़ गई है। आम लोगों के लिए मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है। 

परिवर्तित मार्ग

आजाद चौक, शास्त्री चौक तथा तेलघानी नाका चौक, कोतवाली चौक से मार्ग परिवर्तित रहेंगे। इसीलिए आमलोगों को परिवर्तित मार्ग से आवाजाही के लिए उपयोग करते समय परेशानी से बचने सावधानी बरती जानी चाहिए।

दोपहिया व चारपहिया वाहन इस मार्ग से गुजरेंगे

दुर्ग भिलाई की ओर आवागमन करने वाले वाहन चालक  टाटीबंध से आश्रम तिराहा होकर चौबे कालोनी से तेलघानी नाका, रेलवे स्टेशन चौक से फाफाडीह होकर शास्त्री चौक अथवा रिंगरोड 01 से पचपेड़ी नाका तेलीबांधा चौक से शहर के भीतर आवागमन कर सकते हैं। वहीं बिलासपुर जाने वाले वाहन चालक फाफाडीह चौक से शास्त्री चौक या फाफाडीह से रेलवे स्टेशन चौक, तेलघानी नाका चौक होकर आश्रम तिराहा से टाटीबंद चौक होकर आवागमन कर सकते हैं।

महासंमुद की ओर इस मार्ग से जाएं

महासंमुद की ओर जाने वाले लोग तेलीबांधा चौक से शास्त्री चौक होकर शहर के भीत आ कर सकते हैं।

धमतरी की ओर इस मार्ग से जाएं

धमतरी की ओर जाने वाले वाहन चालक पचपेड़ी नाका चौक से कालीबाड़ी होकर शहर के भीतर आ-जा सकते हैं।

कैमरे की रहेगी नजर

भीड़ की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। आईटीएमएस के माध्यम से मार्ग की भीड़ पर सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी। पुलिस के जवान हर वाहन पर बारीकी से नजर रखेगी। वहीं झांकियों के साथ जवान चलेंगे। अस्त्र-शस्त्र प्रतिबंधित रहेंगे।

झांकियों के साथ ऐसी कोई भी चीज नहीं रख सकेंगे। वहीं भारी वाहनों का प्रवेश भी मार्गों पर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

’यातायात पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

कोई परेशानी आने पर समाधान के लिए पुलिस ने आम लोगों की सहायता के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किया है- इसमें 9479191234 व कंट्रोल रूम नं. 9479191099, 112 पर संपर्क किया जा सकता है।