सीएम बघेल ने पीएम मोदी को कारीगरों द्वारा तैयार अंगवस्त्र और मिलेट्स की टोकरी की भेंट

बता दें कि छत्तीसगढ़ पहुंचे पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ की जनता के लिए करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण किए।

सीएम बघेल ने पीएम मोदी को कारीगरों द्वारा तैयार अंगवस्त्र और मिलेट्स की टोकरी की भेंट

रायपुर, जनजागरुकता। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्मृति चिन्ह के  रूप में छत्तीसगढ़ के कारीगरों द्वारा तैयार अंगवस्त्र और मिलेट्स की टोकरी भेंट की।

बता दें कि छत्तीसगढ़ पहुंचे पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ की जनता के लिए करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण किए। जिसमें फोरलेन रायपुर-कोड़ेबोड़ NH, फोरलेन बिलासपुर-पथरापाली NH, कोरबा इंडियन ऑइल के बॉटलिंग प्लांट, रायपुर-खरसिया रेल लाइन के दोहरीकरण का कार्य, केंवटी-अंतागढ़ नई रेल लाइन का लोकार्पण किए। वहीं, 6-लेन झांकी-सरगी इकोनॉमी कॉरिडोर, 6-लेन सरगी-बासनवाही इकोनॉमी कॉरिडोर, 6-लेन बसनवाही-मारंगपुरी इकोनॉमी कॉरिडोर का शिलान्यास किए। इस बीच सभा में पीएम मोदी आयुष्मान योजना के तहत कार्ड का वितरण भी किए।

janjaagrukta.com