बिलासपुर-ओखा एक्सप्रेस में जनरल यात्रियों को मिलेगी राहत
बताया जा रहा कि, बिलासपुर से ओखा के बीच चलने वाली सुपरफास्ट ट्रेन में भी जनरल यात्रियों का सफर आसान होने वाला है। लंबी दूरी की इस ट्रेन में रेल प्रशासन ने जनरल कोच बढ़ाने का निर्णय लिया है।
बिलासपुर, जनजागरुकता। बिलासपुर से ओखा के बीच चलने वाली सुपरफास्ट ट्रेन में भी जनरल यात्रियों का सफर आसान होने वाला है। लंबी दूरी की इस ट्रेन में रेल प्रशासन ने जनरल कोच बढ़ाने का निर्णय लिया है। नवंबर से लागू होने वाली इस नई व्यवस्था से ट्रेन में यात्रियों को चार जनरल कोच की सुविधा मिलेगी।
इस दौरान रेलवे अब जनरल यात्रियों की परेशानी दूर करने का प्रयास कर रही है। इसीलिए लगभग सभी ट्रेन में जनरल कोच बढ़ाने की योजना है। बारी- बारी ट्रेनों की सूची जारी की जा रही है। खासकर लंबी दूरी की ट्रेनों में यह कोच बढ़ाए जा रहे हैं। इसी के तहत ही 22939/22940 ओखा-बिलासपुर सुपरफास्ट में कोच बढ़ाए जा रहे हैं। साथ ही 22939 ओखा-बिलासपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 16 नवंबर से एवं 22940 बिलासपुर-ओखा सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 18 नंबर से एक अतिरिक्त जनरल कोच के साथ चलेगी। यह सुविधा स्थाई रूप से मिलेगी। इसके बाद ट्रेन में चार कोच हो जाएंगे। इससे ज्यादा से ज्यादा यात्री बिना रिजर्वेशन कराए मंजिल पर पहुंच सकते हैं। ट्रेनों में यदि सबसे बदत्तर स्थिति जनरल कोच की ही रहती है।