Fraud: युवती से नौकरी लगाने का झांसा देकर 6 लाख की ठगी, जाँच में जुटी पुलिस

बताया गया कि, गांधी नगर वार्ड से नौकरी लगाने के नाम पर युवती से 6 लाख की ठगी का मामला सामने आया हैं। पीड़िता कुमारी पारो मौर्य (30) ने ठगी की शिकायत बोधघाट थाने में दर्ज कराई। यह घटना बोधघाट थाना क्षेत्र का हैं।

Fraud: युवती से नौकरी लगाने का झांसा देकर 6 लाख की ठगी, जाँच में जुटी पुलिस

जगदलपुर, जनजागरूकता। बोधघाट थाना क्षेत्र के गांधी नगर वार्ड से नौकरी लगाने के नाम पर युवती से 6 लाख की ठगी का मामला सामने आया हैं। पीड़िता युवती ने मामले की शिकायत बोधघाट थाने में दर्ज कराई। घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच में जुट गई। 

जानकारी के अनुसार, यह घटना बोधघाट थाना क्षेत्र का हैं। गांधी नगर वार्ड निवासी कुमारी पारो मौर्य (30) ने ठगी की शिकायत बोधघाट थाने में दर्ज कराई। बताया गया कि, कुमारी पारो मौर्य (30) का जान-पहचान अजित दीक्षित से हुई। जिसके बाद अजित को पारो ने अपनी बहन की नौकरी के लिए बात की। इस दौरान अजित ने पारो की बहन रत्ना की मार्कशीट को मांगने के साथ ही 6 लाख रुपये भी मांगे। जिसके बाद पारो ने वर्ष 2021 से 2022 तक के बीच ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से छह लाख रुपये का पेमेंट कर दिया। इस दौरान पारो की बहन को ना ही नौकरी मिली और ना ही पैसे वापस मिले। वहीं पीड़िता ने ठगी की शिकायत 5 सितंबर को बोधघाट थाने में दर्ज कराई। घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच में लिया। वहीं पुलिस मामले की जाँच कर रही हैं। 

janjaagrukta.com