निंदानाशक ग्लाइफोसेट बन रहा कैंसर का कारण, गरियाबन्द जिले में दवा की बिक्री पर लगाई प्रतिबंध

भारत सरकार ने 21 अक्टूबर को एडवाइजरी जारी कर इस पर रोक लगाने देश भर में पत्र जारी कर दिया है।

निंदानाशक ग्लाइफोसेट बन रहा कैंसर का कारण, गरियाबन्द जिले में दवा की बिक्री पर लगाई प्रतिबंध

गरियाबन्द, जनजागरुकता। कृषि विभाग ने गरियाबन्द जिले में निंदानाशक ग्लाइफोसेट दवा की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। कृषि उपसंचालक संदीप भोई ने 29 अक्टूबर को इस संबंध में पत्र जारी कर सभी कृषि विस्तार अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के लिए कहा है। पत्र में सभी कीटनाशक विक्रेताओं को निर्देश करने के अलावा किसानों से प्रतिबंधित इस दवा को नहीं खरीदी करने की अपील की गई है। 

जानकारी अनुसार निंदानाशक ग्लाइफोसेट कैंसर का बड़ा कारण बन रहा है। वहीं पशुओं पर भी इसका विपरीत असर पड़ रहा है। भारत सरकार द्वारा प्रतिबंध करने के बाद कृषि विभाग ने इस पर निर्देश जारी किए हैं। 

इस दवा से ऐसे हो रहा नुकसान

भारत सरकार ने 21 अक्टूबर को एडवाइजरी जारी कर इस पर रोक लगाने देश भर में पत्र जारी कर दिया है। सरकार की ओर से केरल में किए गए शोध रिपोर्ट का हवाला दिया गया है। बताया गया है कि इस शोध में निंदानाशक ग्लाइफोसेट के इस्तेमाल के चलते होने वाले दुःप्रभाव की जांच वैज्ञानिकों द्वारा की गई है। इसके उपयोग से मिट्टी व फसलों में पाए जाने वाले तत्व कैंसर का कारण बन रहे हैं। कहा गया है कि उपयोग से घास नष्ट हो जाते हैं पर उसके विषैले अंश मिट्टी में रह जाते हैं। अगली बार जब नया घास उगता है तो दवा का अंश घास में रह जाता है, जिसका प्रभाव मवेशियों पर भी पड़ रहा है।

janjaagrukta.com