विमान यात्रियों के लिए बढ़ी खबर, मानसून सीजन में कम हुआ हवाई किराया

बताया जा रहा कि, छत्तीसगढ़ में आसमान छू रही हवाई किराये में बारिश का सीजन के चलते गिरावट आने लगी है। साथ ही हवाई यात्रा के लिए विशेष ऑफर भी शुरू किया गया हैं।

विमान यात्रियों के लिए बढ़ी खबर, मानसून सीजन में कम हुआ हवाई किराया

रायपुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ में आसमान छू रही हवाई किराये में अब गिरावट आने लगी है। जून के आखिरी सप्ताह में 14 से 18 हजार रुपये कम होकर 6500-7500 हो गया हैं। साथ ही हवाई यात्रा के लिए विशेष ऑफर भी शुरू किया गया हैं।

बता दें बारिश का सीजन में ट्रैवल्स के लिए भी ऑफ माना जाता है, इसके चलते अब हवाई किराये में कमी आने लगी है। इन दिनों लोगों का बिजनेस टूर, शैक्षणिक टूर या घूमना जाना कम हो जाता है, इसके चलते यात्रियों की आवाजाही भी थोड़ी कम रहती है। इसका प्रभाव ही हवाई किराये में देखने को मिल रहा है।

ये हैं वर्तमान में हवाई किराया-

  • रायपुर-दिल्ली 6500-7500
  • रायपुर-मुंबई 5500-6500
  • रायपुर-कोलकाता 5000-6000
  • रायपुर-बैंगलुरू 6000-7000
  • रायपुर-हैदराबाद 5400-6800
  • रायपुर-इंदौर 4500-6000

janjaagrukta.com