PM Modi का कजान में कृष्ण भजन से ग्रैंड वेलकम..
इससे पहले पीएम 8 और 9 जुलाई को मास्को गए थे. वह पीएम मोदी का द्विपक्षीय दौरा था और उस वक्त राष्ट्रपति पुतिन के साथ तमाम मुद्दों पर उनकी लंबी बातचीत हुई थी.
रूस, जनजागरुकता डेस्क। बिक्स सम्मेलन में भाग लेने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी रूसी शहर कजान पहुंच गए हैं. जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ. PM मोदी के कजान के होटल कॉर्स्टन पहुंचने पर रूसी समुदाय के कलाकारों ने उनके स्वागत में नृत्य की प्रस्तुति दी. इसी बीच रूस से एक खास वीडियो सामने आया है, जहां पीएम मोदी का रूसी समुदाय के लोगों ने कृष्ण भजन से ग्रैंड वेलकम किया.
विशेष विमान से बाहर निकलते ही पीएम के स्वागत में रूस की तीन लड़कियां लड्डू और केक लेकर पहुंची. एयरपोर्ट पर पीएम ने हाथ जोड़कर उनका अभिवादन स्वीकार किया. इस मौके पर पीएम के स्वागत के लिए रूस के कई अन्य अधिकारी भी एयरपोर्ट पर मौजूद थे. बीते करीब चार माह में पीएम मोदी की यह दूरी रूस यात्रा है.
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की अध्यक्षता में यह सम्मेलन हो रहा है. इस सम्मेलन में ब्रिक्स के संस्थापक सदस्यों ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के साथ-साथ इस बार चार नए सदस्य भी भाग ले रहे हैं.
इससे पहले पीएम 8 और 9 जुलाई को मास्को गए थे. वह पीएम मोदी का द्विपक्षीय दौरा था और उस वक्त राष्ट्रपति पुतिन के साथ तमाम मुद्दों पर उनकी लंबी बातचीत हुई थी.