कोरोना की बढ़ती चिंता- देश में स्वास्थ्य मॉकड्रिल की तैयारी, सभी राज्यों के हेल्थ अधिकारियों को निर्देश

विश्व के 5 देशों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर भारत में केन्द्र सरकार अलर्ट मोड में आ गई है।

कोरोना की बढ़ती चिंता- देश में स्वास्थ्य मॉकड्रिल की तैयारी, सभी राज्यों के हेल्थ अधिकारियों को निर्देश


रायपुर, जनजागरुकता। चीन सहित विश्व के 5 देशों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर भारत में केन्द्र सरकार अलर्ट मोड में आ गई है। इसमें पिछले दिनों केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख माडविया ने राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा की और व्यवस्था का जायजा लिया है। अब इसी सिलसिले में मंगलवार 27 दिसंबर के दिन मॉकड्रिल की तैयारी की गई है।

मामले में ताजा तैयारियों को लेकर देश के सभी राज्य हिस्सा लेंगे इसी दिशा में छत्तीसगढ़ में सभी जिलों के स्वास्थ्य अधिकारियों को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं।


बता दें कि चीन के बाद ओमिक्रान का नया वैरियंट बीएफ 7 का संक्रमण जापान अर्जेटिना, दक्षिण कोरिया, अमेरिका, ब्राजील में पहुंच गया है। इसके चलते इन देशों में हाहाकार मचा हुआ है। भारत में नए वैरियेंट के 04 मरीज सामने आ चुके हैं। वहीं केन्द्र सरकार ने इन देशों से आने वाले हवाई यात्रियों की कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दी है। हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारत के लिए चितांजनक नहीं बताया है क्योंकि देश में वेक्सीनेशन का काम तेजी से हुआ है।

अससमेंट, ट्रेसिंग ट्रॉयल


मॉकड्रिल के बारे में जिले में कोरोना नियंत्रण नोडल अधिकारी डॉ. सुभाष मिश्रा ने बताया कि इस माकॅड्रिल में रायपुर में मेकाहारा डॉ. नेताम, जिला अस्पताल में पीके गुप्ता सहित सभी जिले में स्वास्थ्य अधिकारी हिस्सा लेंगे। इसमें पहले मरीज की पहचान होगी फिर जांच की जाएगी। यही नहीं मॉकड्रिल में अस्पतालों में उपकरण आक्सीजन, बैड की उपलब्धता आदि सहित अन्य व्यवस्थाओं को परखा जाएगा। इसकी सीधे मॉनीटरिंग केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री करेंगे। यही नहीं मॉकड्रिल में सामने आई बातों को केन्द्र सरकार को रपट सौंपी जाएगी।

नए वर्ष के जश्न पर बढ़ सकते हैं प्रतिबंध
इधर स्वास्थ्य से जुड़े लोगों का कहना है कि फिलहाल कोई खतरा दिखलाई नहीं पड़ रहा है, पर सभंवनाओं को देखते हुए राज्य सरकार फैसला ले सकती है। ऐसे में 31 दिसंबर को होने वाले नए जश्न के कार्यक्रम में पाबंदियां बढ़ाई जा सकती हैं।

परीक्षार्थियों में टेंशन


आने वाले जनवरी माह में विवि की परीक्षाएं हैं और कई परीक्षाएं आंरभ की जा चुकी है। साथ ही देश में कई बड़ी प्रतियोगी परीक्षाएं हैं जिनकी तिथि घोषित की जा चुकी है। ऐसे में संभावनाओं को लेकर परीक्षार्थी तनाव में आ रहे हैं कि कहीं तालाबंदी हुई तो परीक्षाएं टाल न दी जाएगी।

janjaagrukta.com