ज्ञानवापी मामला : अदालत ने हिंदूओं को दी व्यास तहखाने में पूजा करने की अनुमति

व्यासजी का तहखाना वर्ष 1993 से बंद था। 30 साल बाद अदालत ने व्यास तहखाने में पूजा करने की अनुमति दे दी।

ज्ञानवापी मामला : अदालत ने हिंदूओं को दी व्यास तहखाने में पूजा करने की अनुमति

वाराणसी, जनजागरुकता डेस्क। ज्ञानवापी मामले में हिंदूओं को बड़ी जीत मिली है। व्यासजी का तहखाना वर्ष 1993 से बंद था। हिंदू पक्ष को 30 साल बाद अदालत ने व्यास तहखाने में पूजा करने की अनुमति दे दी है।

हिंदू पक्ष के अधिवक्ता मदन मोहन यादव ने यह पुष्टि करते हुए कहा कि जिला न्यायाधीश अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने तहखाने में पूजा पाठ करने का अधिकार व्यास जी के नाती शैलेन्द्र पाठक को दे दिया है। उन्होंने कहा कि अगले 7 दिनों में प्रशासन पूजा कराने की व्यवस्था करेगा और पूजा कराने का कार्य काशी विश्वनाथ ट्रस्ट को दिया जाएगा। तहखाने के लिए रास्ता ज्ञानवापी के स्थित नंदी महाराज की मूर्ति के सामने से खोला जाएगा।

janjaagrukta.com