इस राज्य में बाहरियों को नौकरी नही मिलेगी, राज्य में जन्म लेने वालो को ही..

सरमा ने कहा कि जल्द ही एक नई डोमिसाइल यानी अधिवास नीति लागू की जाएगी। जिसके तहत केवल असम में जन्में लोग ही राज्य सरकार की नौकरियों के लिए पात्र होंगे।

इस राज्य में बाहरियों को नौकरी नही मिलेगी, राज्य में जन्म लेने वालो को ही..

असम, जनजागरुकता डेस्क। असम के सीएम हिमंता बिस्व सरमा ने रविवार को गुवाहाटी में राज्य भाजपा की कार्यकारिणी की बैठक में एक अहम फैसला लिया। उन्होंने कहा कि, सरकार जल्द ही 'लव जिहाद' के मामलों में आजीवन कारावास का कानून लाएगी। सरमा ने कहा कि जल्द ही एक नई डोमिसाइल यानी अधिवास नीति लागू की जाएगी। जिसके तहत केवल असम में जन्में लोग ही राज्य सरकार की नौकरियों के लिए पात्र होंगे।

सरमा ने बताया कि चुनाव में किए वादे के अनुसार दी गई एक लाख सरकारी नौकरियों में असम के लोगों को प्राथमिकता दी गई है। पूरी सूची पब्लिश होने पर यह स्पष्ट हो जाएगा। साथ ही सरमा ने डोमिसाइल नीति लागू करने के पक्ष में मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और गुजरात का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि इन राज्यों में सरकारी नौकरियों में भर्ती के लिए पहले से ही ‘डोमिसाइल’ नीति लागू है ताकि स्थानीय उम्मीदवारों को नौकरियों से वंचित न होना पड़े।

janjaagrukta.com