CGPSC भर्ती: तीन साल बाद भी प्रक्रिया अधूरी, इस माह भी नहीं होगा दस्तावेज सत्यापन

प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के कारण आचार संहिता लागू है। इसी वजह से फरवरी में भी दस्तावेज सत्यापन नहीं हो पाएगा। सत्यापन में देरी से साक्षात्कार भी टल सकते हैं, जिससे शिक्षा सत्र 2025-26 में प्रोफेसरों की नियुक्ति को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है।

CGPSC भर्ती: तीन साल बाद भी प्रक्रिया अधूरी, इस माह भी नहीं होगा दस्तावेज सत्यापन
CGPSC भर्ती: तीन साल बाद भी प्रक्रिया अधूरी, इस माह भी नहीं होगा दस्तावेज सत्यापन

रायपुर, जनजागरुकता | सरकारी कॉलेजों में प्रोफेसर पदों पर भर्ती तीन साल बाद भी अधूरी है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने वर्ष 2021 में 595 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगवाए थे, लेकिन अब तक प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है।

विवादों और नियमों में बदलाव के चलते देरी

2021 में जब यह भर्ती निकली थी, तो कई विवादों के कारण प्रक्रिया रोक दी गई। बाद में कुछ नियमों में संशोधन कर अगस्त-सितंबर 2023 में फिर से आवेदन लिए गए। दिसंबर 2024 में दस्तावेज सत्यापन शुरू हुआ, लेकिन अब तक केवल 13 विषयों का ही सत्यापन हो सका है। शेष 17 विषयों के सत्यापन की तिथि CGPSC ने अब तक घोषित नहीं की है।

आचार संहिता बनी बाधा, प्रक्रिया और टली

प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के कारण आचार संहिता लागू है। इसी वजह से फरवरी में भी दस्तावेज सत्यापन नहीं हो पाएगा। सत्यापन में देरी से साक्षात्कार भी टल सकते हैं, जिससे शिक्षा सत्र 2025-26 में प्रोफेसरों की नियुक्ति को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है।

राज्य के सरकारी कॉलेजों में प्रोफेसरों की भारी कमी

छत्तीसगढ़ में 335 सरकारी कॉलेज हैं, जहां 760 प्रोफेसर पद स्वीकृत हैं, लेकिन ये सभी खाली हैं। राज्य बनने के बाद पहली बार सरकारी कॉलेजों में प्रोफेसरों की सीधी भर्ती की जा रही है, मगर लंबी प्रक्रिया के कारण यह अब तक अधूरी है।

अब तक इन 13 विषयों का सत्यापन पूरा

10 से 17 दिसंबर 2024 के बीच अंग्रेजी, माइक्रोबायोलॉजी, लोक प्रशासन, प्राचीन भारतीय इतिहास, बायोटेक्नोलॉजी, सैन्य विज्ञान, ज्योतिष, दर्शनशास्त्र, मानवशास्त्र, इतिहास, संस्कृत, विधि और गृह विज्ञान के दस्तावेज सत्यापित हो चुके हैं।

इन 17 विषयों का सत्यापन बाकी

राजनीति विज्ञान, हिंदी, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, भूगोल, भौतिकी, गणित, रसायन, वनस्पति विज्ञान, प्राणि विज्ञान, कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर एप्लीकेशन, भूगर्भ शास्त्र, वाणिज्य, मनोविज्ञान, वेद और सूचना प्रौद्योगिकी।

दो चरणों में होनी थी भर्ती, लिखित परीक्षा पर संशय

CGPSC ने भर्ती प्रक्रिया को दो चरणों में पूरा करने का प्रावधान किया था—पहला चरण लिखित परीक्षा (300 अंक) और दूसरा चरण साक्षात्कार (30 अंक)। 595 पदों के लिए 1,546 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।

दस्तावेज सत्यापन के बाद पात्र-अपात्र उम्मीदवारों की सूची जारी होगी। संभावना जताई जा रही है कि कई उम्मीदवार अपात्र हो सकते हैं। यदि उम्मीदवारों की संख्या कम होती है, तो लिखित परीक्षा के बजाय केवल साक्षात्कार के आधार पर भर्ती की जा सकती है।

नियुक्ति पर अब भी संशय बरकरार

भर्ती प्रक्रिया में बार-बार हो रही देरी से उम्मीदवारों में निराशा है। अगर जल्द ही सत्यापन पूरा नहीं हुआ, तो 2025-26 सत्र में भी सरकारी कॉलेजों में प्रोफेसरों की नियुक्ति अधर में रह सकती है।janjaagrukta.com