हेल्थ अफसर ने अपनी सुरक्षा के लिए पिस्टल लाइसेंस की अनुमति मांगी..

बालोद के अर्जुदा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा अधिकारी डी. लेखराम कौसरे ने बालोद कलेक्टर को आवेदन दिया है।

हेल्थ अफसर ने अपनी सुरक्षा के लिए पिस्टल लाइसेंस की अनुमति मांगी..
Health officer asked for permission for pistol license for his safety.

रायपुर, जनजागरुकता। बालोद (Balod) के एक हेल्थ अफसर ने असामाजिक तत्वों से परेशान होकर अपनी सुरक्षा के लिए लाइसेंसिंग पिस्टल की अनुमति मांगी है। उन्होंने इस सिलसिले में बालोद कलेक्टर को विधिवत आवेदन दिया है। आवेदन में उन्होंने अपने साथ दुव्यवहार की घटना का भी जिक्र किया है।

बालोद (Balod) के अर्जुदा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (Arjuda Community Health Center) के चिकित्सा अधिकारी डी. लेखराम कौसरे ने बालोद कलेक्टर को आवेदन दिया है। उन्होंने कहा कि वी अर्जुदा के रहवासी है, और गत। जुलाई से चिकित्सा अधिकारी के पद पर सामुदायिक केन्द्र अर्जुदा में सेता दे रहे हैं। डी. कीसरे ने आगे बताया कि गत 15 सितंबर की रात्रि 11 बजे 3 युवक नशे में धुत होकर स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे, और डॉक्टर और बाकी ड्यूटी पर तैनात स्टॉफ के साथ धक्का मुक्की और मारपीट की गई। इस दौरान मुझे जान से मारने की धमकी दी गई। उन्होंने भविष्य में इस तरह की घटना, और जान माल की हानि के बचाव के लिए लाइसेंसी पिस्टल की अनुमति देने का आमाह किया है।

janjaagrukta.com