डिहाइड्रेशन के कारण भी आ सकता हार्ट अटैक, इन बातों का रखें ध्यान
एक्सपर्ट बताते हैं कि, साइलेंट अटैक के केस लगातार बढ़ रहे हैं। इसका एक कारण डिहाइड्रेशन भी हैं। इससे हार्ट अटैक की संभावना बढ़ सकती है।
जनजागरुकता, हेल्थ डेस्क। इन दिनों साइलेंट अटैक के केस लगातार बढ़ रहे हैं। इसका एक कारण डिहाइड्रेशन भी हैं। डिहाइड्रेशन के कारण क्लॉटिंग फैक्टर एक्टिव हो जाते हैं। यह अक्सर मौसम बदलने के कारण होता है। एक्सपर्ट बताते हैं कि, कोलेस्ट्रॉल के कारण हृदय की मांसपेशियों तक खून कम पहुंच पाता है। जब खून का थक्का बनता है, तो यह ब्लड फ्लो को रोक देता है। ब्लड फ्लो बाधित होने के कारण हृदय की मांसपेशियों को नुकसान पहुंचता है और हार्ट अटैक की संभावना बढ़ सकती है।
ऐसे करें बचाव
खूब पानी पिएं
डिहाइड्रेशन के कारण होने वाले साइलेंट अटैक से बचाव का तरीका यही है कि पानी से अच्छे से पीएं और लिक्विड अधिक से अधिक लें।
व्यायाम करें
इस समस्या से बचने के लिए नियमित एक्सरसाइज करें। साथ ही नियमित खेल भी खेल सकते हैं। साथ ही योगासन, योगा भी करें।
खानपान पर दें ध्यान
यदि आप ब्लड प्रेशर या डायबिटीज के पेशेंट हैं तो अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखें। अपनी डाइट में स्वस्थ आहार ही शामिल करें। स्वस्थ आहार हृदय की रक्षा करने, रक्तचाप और कोलेस्ट्रॉल को बेहतर बनाने, टाइप 2 डायबिटीज के जोखिम को कम करने में मदद करता है।
मीठा कम खाएं
स्वस्थ आहार में आप सब्जियां-फल और फलियां शामिल करें। साथ ही कम वसा वाले या वसा रहित डेयरी खाद्य पदार्थ खाएं। इसके साथ ही नमक व उच्च सोडियम युक्त भोजन कम करना चाहिए। चीनी व मीठे पेय पदार्थ, शराब, पैक्ड खाद्य पदार्थ कम लें।