कटघोरा वनमण्डल में दिखा, 40 हाथियों का झुंड, ग्रामीणों में दहशत

बता दें वनमण्डल की सीमा के करीब लगभग जंगली 40 हाथियों का झुंड देखा गया। इस घटना से इलाके में हडकंप मच गया। साथ ही ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

कटघोरा वनमण्डल में दिखा, 40 हाथियों का झुंड, ग्रामीणों में दहशत
"Herd of 40 elephants seen in Katghora forest, panic among villagers."

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही,जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के गौरेला पेण्ड्रा मरवाही (Gaurela Pendra Marwahi) जिले में वनमण्डल की सीमा के करीब लगभग जंगली 40 हाथियों का एक झुंड देखा गया। इस घटना से इलाके में हडकंप मच गया। साथ ही ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वन विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। 

जानकारी के अनुसार, वनमण्डल की सीमा के करीब लगभग जंगली 40 हाथियों का एक झुंड देखा गया। इस घटना ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वहीं किसानों को नई फसल को लेकर चिंता बढ़ गई है। बता दें हाथियों की गतिविधियों से जान-माल का खतरा हमेशा बना रहता है। फिलहाल हाथियों का झुण्ड कटघोरा वनमण्डल में डेरा डाले हुए है, लेकिन वे धीरे-धीरे मरवाही वन परिक्षेत्र के नाका की ओर बढ़ रहे हैं। जिससे लोगो में डर व्याप्त हैं।   

वन विभाग हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखे हैं, साथ ही ग्रामीणों को जंगल की तरफ न  जानें की सलाह दी गई। 

janjaagrukta.com