हाई कोलेस्ट्रॉल (cholesterol) सिर्फ हृदय नही, बल्कि शरीर के कई अंगो को करती हैं प्रभवित
बता दें आज कल कई लोगो को कोलेस्ट्रॉल के बढ़ने की समस्या हो रही हैं। ऐसे में कोलेस्ट्रॉल के बढ़ने को सेहत के लिए कई तरह से हानिकारक माना जाता है। ऐसे में जानें हाई कोलेस्ट्रॉल सिर्फ हृदय को ही नही बल्कि शरीर के कई अंगो को भी प्रभवित करती हैं।
जनजागरूकता, हेल्थ डेस्क। आज कल कई लोगो को कोलेस्ट्रॉल के बढ़ने की समस्या हो रही हैं। ऐसे में कोलेस्ट्रॉल के बढ़ने को सेहत के लिए कई तरह से हानिकारक माना जाता है, खासकर इसका दुष्प्रभाव हृदय स्वास्थ्य पर अधिक देखा जाता है। जो अच्छे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है. यह शरीर के लिए कुछ हार्मोन्स, विटामिन-डी और भोजन को पचाने में मदद करने वाले पदार्थों को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. हालांकि, यदि खून में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ जाती है, तो इसके कई दुष्प्रभाव हो सकते हैं।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि, हाई कोलेस्ट्रॉल से प्रभावित लोगों में हृदय रोग और हार्ट अटैक जैसी गंभीर समस्याओं का खतरा काफी बढ़ जाता है. सभी लोगों को नियमित रूप से इसकी जांच करवानी चाहिए और कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने के उपाय करते रहना चाहिए। ऐसे में जानें हाई कोलेस्ट्रॉल सिर्फ हृदय को ही नही बल्कि शरीर के कई अंगो को भी प्रभवित करती हैं।
हाई ब्लड प्रेशर की समस्या
शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का सबसे प्रमुख लक्षण यह है कि आपका ब्लड प्रेशर हाई हो सकता है. क्योंकि हाई ब्लड प्रेशर की समस्या हाई कोलेस्ट्रॉल है. हाई कोलेस्ट्रॉल के कारण ब्लड वेन्स में प्लाक जमा हो जाता है, जिससे वजह से हाई ब्लड प्रेशर की संभावना बढ़ सकती है.
सीने में दर्द की समस्या
हाई कोलेस्ट्रॉल का लक्षण सीने में दर्द भी हो सकता है. कई बार जब शरीर में कोलेस्ट्रॉल बढ़ जाता है तो सीने में दर्द और दिल की धड़कन तेज होने लगती हैं.
स्किन की समस्या
शरीर में कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से इसका सीधा असर आपके स्किन पर भी पड़ सकता है. कई बार देखा जाता है कि जिन लोगों के शरीर में कोलेस्ट्रॉल का लेवल बढ़ रहा है उनकी स्किन पर कुछ न कुछ बदलाव जरूर देखने को मिलता है. अगर आपके भी स्किन पर किसी प्रकार के बदलाव हो रहे हैं तो हो सकता है कि आपके शरीर में कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ गया हो.
पैरों की समस्या
पैरों में दर्द या फिर अचानक ठंडा पड़ना भी हाई कोलेस्ट्रॉल की ओर संकेत देता है. हाई कोलेस्ट्रॉल धमनियों को ब्लाक कर देता है जिसके कारण ब्लड फ्लो में कमी हो जाती है और पैरों में ठंडक महसूस होती है. इतना ही नहीं बॉडी में बैड कोलेस्ट्रॉल के बढ़ते लेवल से ऑक्सीजन का स्तर कम हो जाता है और पैरों में दर्द होने लगता है.