शादी में मिला होम थियेटर, चालू करते समय हुआ ब्लास्ट, 2 की मौत, 4 अन्य घायल

घटना में दुल्हा हेमेंद्र मरावी की मौके पर ही मौत हो गई, वही दुल्हा के छोटे भाई राजकुमार सहित परिवार के पांच लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये।

शादी में मिला होम थियेटर, चालू करते समय हुआ ब्लास्ट, 2 की मौत, 4 अन्य घायल


कवर्धा, जनजागरुकता। नक्सल प्रभावित कवर्धा जिला के चमारी गांव के मरावी परिवार घर में उस समय मातम छा गया जब परिवार के सदस्य शादी समारोह में मिले इलेक्ट्रॉनिक होम थियेटर को चालू करते समय अचानक ब्लास्ट हो गया। इस ब्लास्ट में दुल्हा और उसके भाई की मौत हो गई। इनके अलावा परिवार के 4अन्य सदस्य भी गंभीर रुप से घायल हो गए। जिसमें एक बच्चे भी शामिल है। पुलिस  मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल की टीम को बुलाकर सलाह ले रहीं है।

दो दिन पहले हुई थी शादी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक घटना कवर्धा जिला के रेंगाखार थाना क्षेत्र का हैं। पूरा घटनाक्रम कवर्धा जिला के धुर नक्सल क्षेत्र अंतर्गत रेंगाखार थाना क्षेत्र का हैं। ग्राम चमारी के मरावी परिवार मे दो दिन पहले ही धूमधाम से शादी हुई थी। अंजना गांव से शादी से लौटने के बाद गिफ्ट मे मिले सामानों को परिवार के लोग देख रहे थे। इसी दौरान गिफ्ट में मिले होम थियेटर को चालू करने के लिये बिजली के बोर्ड में लगाते ही एकाएक होम थियेटर ब्लास्ट हो गया।

ब्लास्ट से दुल्हा और छोटे भाई की मौत
इस घटना में दुल्हा हेमेंद्र मरावी की मौके पर ही मौत हो गई, वही दुल्हा के छोटे भाई राजकुमार सहित परिवार के पांच लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये। घायलों में परिवार का एक डेढ़ साल का मासूम बच्चा भी शामिल हैं, जिसकी हालत नाजुक बतायी जा रही हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान दुल्हे के भाई राजकुमार मरावी ने भी दम तोड़ दिया।

घर से बारूद की बदबू
घटना की जानकारी के बाद पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही हैं। बताया जा रहा हैं कि घटना के बाद घर से बारूद की बदबू आने की बात कही जा रही है।

जांच के बाद ही स्पष्ट होगा -एएसपी मनीषा ठाकुर  
एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद एफएसएल की टीम की मदद से जांच करायी जा रही हैं। ब्लास्ट का कारण क्या था, ये जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा।

janjaagrukta.com