'हंटर बाइडेन स्टोरी' : अमेरिका में बवाल, एलन मस्क करेंगे बड़ा खुलासा, बताएंगे स्टोरी के पीछे का पूरा सच
खुद को जेल भेजे जाने का डर जताया था। इसके अलावा भी इस मामले में कई बड़े खुलासे हुए थे।
वाशिंगटन, जनजागरुकता डेस्क। 'हंटर बाइडेन स्टोरी' को लेकर आज बड़ा खुलासा होने वाला है। उसके बाद स्टोरी के पीछे का पूरा सच सामने आ जाएगा। ट्विटर के नए एमडी एलन मस्क आज एक ऐलान करने वाले हैं, उसके बाद से एक बार फिर अमेरिका में बवाल मच गया है।
अमेरिका में मस्क ने आज 3 दिसंबर को 'हंटर बाइडेन स्टोरी' को सेंसर करने की तैयारी में है। इसके लिए माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर छिपे रहस्यों को सबके सामने रखने का एलान किया है। वह बताएंगे की आखिर कैसे इस स्टोरी को ट्विटर पर दबाया गया। इस पूरे रहस्य को शाम 5 बजे ट्विटर पर बताया जाएगा।
मस्क ने जानकारी दी कि इसके खुलासे के दौरान लाइव सवाल-जवाब का भी सेशन होगा। मस्क ने बताया कि वह इसके कुछ तथ्यों की दोबारा जांच कर रहे हैं।
बता दें कि एलन मस्क किसी भी बात के लिए लोगों को एक्साइट करने का मौका कभी नहीं छोड़ते हैं। उन्होंने इसे भी इतना ही एक्साइटेड बनाते हुए, एक पोस्ट में जानकारी देते हुए पॉपकॉर्न इमोजी डाली है।
ये हैं बाइडेन का विवादित ईमेल
यह रिपोर्ट चुनाव से एक महीने पहले आई थी। इससे पहले 2020 में द न्यू यॉर्क पोस्ट ने खुलासा किया था कि हंटर बाइडेन ने अपने पिता को यूक्रेनी एनर्जी फर्म में एक टॉप एग्जीक्यूटिव से एक साल से भी कम समय पहले मिलवाया था। उस समय बाइडेन ने यूक्रेन में सरकारी अधिकारियों पर गोलीबारी के लिए दबाव डाला था, जो कंपनी की जांच कर रहे थे।
विवादित ईमेल के बारे में रिपोर्ट निकाल रहे हैं
टेस्ला के सीईओ अब एक बार फिर द न्यूयॉर्क पोस्ट के 2020 के विवादित ईमेल के बारे में रिपोर्ट निकाल रहे हैं, जो अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे हंटर के लैपटॉप से मिली थी।
..तब उन्होंने एक ईमेल लिखा
इस मामले को लेकर डेली मेल ने दावा किया था कि तस्वीरों, दस्तावेजों, ईमेल और टेक्स्ट मैसेज से पता चला है कि 2013 से 2016 तक 6 मिलियन डॉलर से ज्यादा की इनकम होने के बाद भी उनके लापरवाह खर्चों ने उन्हें कर्ज में डुबो दिया था, जब हंटर की कई बिजनेस डील रद्द हो गई थी और उनके खिलाफ फेडरल इन्वेस्टिगेशन चल रही थी, तब उन्होंने एक ईमेल लिखा था। इसमें उन्होंने खुद को जेल भेजे जाने का डर जताया था. इसके अलावा भी इस मामले में कई बड़े खुलासे हुए थे। एक बार फिर एलन मस्क ने इसी मामले को फिर से हवा देने का काम किया है। janjaagrukta.com