IRCTC Tour Package : सबसे सस्ते कीमत में करे माता वैष्णो देवी के दर्शन..
भारतीय रेलवे की ओर से जारी किए जाने वाले टूर प्लान की लिस्ट में माता वैष्णो देवी का टूर पैकेज भी है, जिसकी कीमत के सामने सुविधाएं ज्यादा लग सकती है।
जनजागरुकता, यात्रा डेस्क। IRCTC ने हाल ही में एक शानदार टूर पैकेज पेश किया है। जिसमे आप माता वैष्णो देवी के दर्शन कर सकते हैं। भारतीय रेलवे की ओर से जारी किए जाने वाले टूर प्लान की लिस्ट में माता वैष्णो देवी का टूर पैकेज भी है, जिसकी कीमत के सामने सुविधाएं ज्यादा लग सकती है। एक टिकट की कीमत पर आपको पैकेज में खाना-पीना, आना-जाना और होटल का किराया सब मिलेगा।
वैष्णो देवी का बजट फ्रेंडली टूर पैकेज IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर NDR010 कोड के साथ लिस्टेड है। ये पैकेज एक रात और दो दिन के साथ है। सफर की शुरुआत 21 सितंबर 2024 को दिल्ली से कटरा तक की रहेगी। इस पैकेज को खासतौर पर माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए तैयार किया गया है।
IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर वैष्णो देवी टूर पैकेज के साथ कैब सर्विस, होटल में रहना, सुबह में ब्रेकफास्ट और रात का डिनर शामिल है। पैकेज की शुरुआती कीमत 7290 रुपये है। हालांकि, होटल में रूम और बेड शेयरिंग के हिसाब से पैकेज की कीमत अलग-अलग हो जाती है।
Occupancy Price (Per Person)
सिंगल 9145 रुपये
डबल 7660 रुपये
ट्रिपल 7290 रुपये
बच्चा (05-11 वर्ष) बिस्तर 6055 रुपये
बच्चा (05-11 वर्ष) बिना बिस्तर 5560 रुपये
पैकेज का नाम माता वैष्णो देवी बाय वंदे भारत और कोड NDR010 है। ठहरने के लिए होटल के.सी. निवास या उसके समान कोई और भी हो सकता है। आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट के माध्यम से पैकेज बुक कर सकते हैं। पैकेज के बारे में डिटेल्स में जानने के लिए इस पर क्लिक (Maa Vaishno Devi Package) कर सकते हैं।